पूरे देश में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। वहीं, बदलते मौसम का असर स्किन और चेहरे पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस समय कई जगहों पर तेज धूप निकल रही है, जिससे स्किन ड्राई और स्किन पर टैनिंग जैसी समस्या होने लगी है। कई लोग तो इस मौसम में स्किन को केयर करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट को मार्केट से खरीदते हैं और यूज करते हैं, जिसका कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है।

टैनिंग स्किन और ड्राई स्किन से पाएं राहत

अगर आप भी इस बदलते मौसम में टैनिंग स्किन और ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं। आप बेसन के साथ मुलतानी मिट्टी, हल्दी और लेमन जूस का एक फैस पैक बना सकते हैं। इससे त्वचा भी काफी चमकदार होगा।

स्किन के लिए बेसन, मुलतानी मिट्टी, हल्दी और नीबू के फायदे

बेसन लगाने के फायदे

  • बेसन स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है और स्किन से गंदगी और अतिरिक्त तेल को आसानी से हटाता है।
  • यह डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है, जिससे स्किन का ग्लो बना रहता है।
  • यह ऑयली स्किन के लिए काफी बेस्ट होता है। यह तेल को कंट्रोल करता है और स्किन को काफी फ्रेश भी करता है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखता है, जिससे एक्ने और पिंपल्स काफी कम होते हैं।
  • गर्मी के मौसम में इसको लगाने से स्किन को ठंडक पहुंचता है।
  • मुल्तानी मिट्टी स्किन के अंदर से टॉक्सिन को निकालता है और पोर्स को टाइट करता है।

बेसन,मुल्तानी, हल्दी और नींबू का फेस पैक कैसे तैयार करें?

1 चम्मच बेसन
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चुटकी हल्दी
नींबू का रस

बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और नींबू के रस का पैक बनाने के लिए आप एक बाउल लें और इसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी
नींबू का रस इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसको अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक पर करीब 30 मिनट तक लगा कर रखें। कुछ समय के बाद इसको पानी से क्लीन कर लें। इससे आपकी स्किन की टैनिंग आसानी से हट जाएगी। आगे पढ़िएः खुश रहने के लिए जरूरी है Happy Hormones, यहां जान लें इसको एक्टिव करने का सही तरीका