ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। मन को चुस्त और दुरुस्त रखने के साथ ही ग्रीन टी वजन घटाने में भी कारगर है। बता दें कि ग्रीन टी में पॉलिफिनॉल होता है, जिसका आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीन टी में मौजूद पॉलिफिनॉल, एन्टी-ऑक्सिडेंट के तौर पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें एन्टी-मेलानॉजेनिक और एन्टी-रिंकल गुण भी होते हैं। जो त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को दूर करते हैं।
इसलिए ग्रीन टी का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एन्टी-एजिंग और स्किन लाइटेंनिंग सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यूं तो अक्सर लोग ग्रीन टी का इस्तेमाल अपने बढ़े हुए वजन को घटाने के लिए करते हैं। लेकिन इसके जरिए मुंहासे, निशान, पींपल्स और रिंकल्स आदि समस्या को भी दूर किया जा सकता है। सनबर्न को भी दूर करने में ग्रीन टी लाभदायक साबित होती है।
ग्रीन टी और शहद का पैक: ग्रीन टी के जरिए पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से पींपल्स कम होने लगते हैं। इसके लिए ग्रीन टी के बैग को गर्म पानी में दो से तीन मिनट भिगोकर रखें। जब टी बैग ठंडा हो जाए तो इसे काटकर ग्रीन टी को निकाल लें। अब इस टी में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को अच्छे से साफ कर, ग्रीन टी के पैक को चेहरे पर लगाएं और उन्हें सूखने के लिए छोड़ दे। इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन से चार बार करें। ऐसा करने से पींपल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
ग्रीन टी की भाप: भाप लेना चेहरे की त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। हालांकि, आप ग्रीन टी को पानी में डालकर उसकी भाप भी ले सकते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद पॉलिफिनॉल और फ्लेवनाइड तत्व स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसके लिए 2 गिलास पानी में 2 या 3 चम्मच ग्रीन टी डाल लें। फिर इससे भाप लें।
ग्रीन टी का फेस मास्क के तौर पर करें इस्तेमाल: ग्रीन टी के फेस मास्क के लिए 1 छोटा चम्मच शहद और 2 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर तीस सेकेंड तक गर्म कर ले। फिर एक ग्रीन टी बैग को काटकर इसमें डाल दें। चाय की पत्ती मिलाकर 30 सेकेंड तक उबालें। इस पैक के थोड़ा ठंडा होने के बाद चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए इसे लगाएं।
सनबर्न होने पर ग्रीन टी का करें इस्तेमाल: ग्रीन टी का इस्तेमाल सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए ग्रीन टी का काढ़ा बनाकर सनबर्न की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीन टी का काढ़ा बनाकर सबसे पहले काढ़े को ठंड़ा होने के लिए रख दें। उसके बाद उसमें एक सूती कपड़े को भिगोकर सनबर्न वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से सनबर्न धीरे-धीरे ठीक होने लगता है।