Home Decor Idea: बाहर किसी का सपना होता है कि उसका एक छोटा सा प्यारा सा घर हो। जिसे वह अपने हाथों से खूबसूरती के साथ सजाना चाहते है्ं। लेकिन अगर घर का आकार छोटा होता है, तो सोचने लगते हैं कि आखिर किस तरह से डेकोरेशन करें कि यह बड़ा देखने के साथ खूबसूरत दिखें। ऐसे में कारपेट काफी आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, कारपेट का सही स्टाइल कमरे के पूरे माहौल पर काफी असर डाल सकता है। अगर वह सही तरीके से नहीं चुने गए, तो पूरा स्टाइल की खराब हो जाता है।

सपना कारपेट-मैट्स के एमडी निशीथ गुप्ता के अनुसार, छोटे कमरों के लिए सबसे बेहतर कारपेट का चुनाव करने के दौरान ज्यादा स्पेस का आभास पैदा करना सबसे अहम होता है। इसके साथ ही कमरे में आरामदायक और आकर्षण भी बरकरार रहता है। कारपेट का सही स्टाइल चुनने से आपका छोटा-सा कमरा एक आलीशान जन्नत में तब्दील हो जाता है, जो ज्यादा विशाल और आरामदायक होने का अहसास कराता है। आइए जानते हैं कि छोटे से घर को किस स्टाइल के कारपेट का इस्तेमाल करके खूबसूरत बना सकते हैं।

चुनें न्यूट्रल रंग और न्यूनतम पैटर्न

हल्के ग्रे, बेज और क्रीम रंग कमरे में रोशनी को ज्यादा फैलाते हैं, इससे कमरा ज्यादा रोशन और खुला-खुला महसूस होता है। इसके साथ ही छोटे जियोमेट्रिक शेप के बारीक पैटर्न या सपाट लकीरें भी कमरे को ज्यादा भड़काऊ नहीं बनाते हैं। इसके साथ ही कमरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। इसके साथ ही साधारण डिजाइन वाले कमरे को ऐसे बड़े सा महसूस होगा। इसके साथ ही कमरा ज्यादा भरा-भरा नहीं लगेगा।

शॉर्ट पाइल या बर्बर कारपेट है जबरदस्त

छोटे कमरों के लिए निचली और कसी बुनाई वाले कारपेट सही होते हैं। ये कमरे को एक स्लीक, मॉर्डन लुक देते हैं और उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करना आसान हो जाता है। बर्बर कारपेट अपनी बुनाई वाले रूप के लिए जाने जाते हैं। ये टिकाऊ होते हैं और बार-बार आते-जाते पैरों का प्रभाव झेल सकते हैं। इस प्रकार ये छोटे बैठक या हॉल के लिए एकदम सही होते हैं।

ऐसे चुने बेस्ट कलर

अगर आप अपने कमरे को बिल्कुल ऑर्गेनाइज करने के साथ कुछ बड़ा सा दिखाना चाहते हैं, तो  अपने कारपेट का रंग कमरे की दीवारों या दूसरे प्रभावशाली सजावटी वस्तुओं के रंग से बिल्कुल मैच करते हुए चुनें। इससे आपका कमरे को देखते ही सुकून सा महसूस होगा। इसके साथ ही कमरा बड़ा नजर आएगा। इसके साथ ही ऐसा कारपेट चुनें, जो खालीपन मिटाने के लिए टेक्सचर का समावेश करने के साथ-साथ आपके रूम के कलर से मैच खाता हो।

कारपेट लगाएंगे घर की खूबूसरती में चार चांद (PC- sapanacarpetmats)

एक कारपेट कई तरह से करें यूज

ऐसे कारपेट का चुनाव करने पर ध्यान दें। इस बात का ध्यान रखें कि उसका इस्तेमाल विभिन्न तरह से कर सकेँ। जैसे कि स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ बने एरिया को साफ-सुथरा रखने और छोटी-छोटी चीजों को रखने में भी मदद कर सकता है। इससे कमरा ज्यादा व्यवस्थित लगता है। यह आसान-सा विकल्प कमरे को बड़ा दिखाने के साथ-साथ उसकी स्टाइलिश सुन्दरता को भी बरकरार रखता है।

कमरे को बड़ा दिखाने के लिए लाइनिंग वाले कारपेट

कमरे को लंबा इफेक्ट देने के लिए धारीदार कारपेट चुनें, इससे कमरा लंबा नजर आता है। धारियों से नजर ऊपर की ओर जाती हैं, जिससे कमरा ऊंचा और ज्यादा विस्तृत नजर आता है। आंखों के लिए इस तरह का आभास पैदा होने से कमरे का पूरा रंग-रूप ही बदल जाता है और ज्यादा जगह मालूम पड़ती है।

हमेशा चुने नेचुरल फाइबर से बने कारपेट

छोटे कमरों में सौम्यता और गर्माहट लाने के लिए नेचुरल फाइबर से बने कारपेट सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप सिसल, जूट और सी-ग्रास जैसी चीजों से बने कारपेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे रूम में पॉजिटिवी से फील होगी।
कमरे को ज्यादा भड़काऊ बनाए बिना इस तरह के कारपेट टेक्सचर और गहराई लेकर आते हैं। इनके कुदरती रंग किसी भी तरह के इंटीरियर स्टाइल के साथ बहुत ही खूबसूरती से एकरस हो जाते हैं।

कारपेट टाइल्स

इस तरह के मॉड्युलर कारपेट आपके कमरे की बनावट और डिजाइन की जरूरतों के अनुसार, उसे कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। आप अनूठे पैटर्न बना सकते हैं या फिर दाग लगे हुए या टूट-फूट वाले टाइल्स को हटा भी सकते हैं। कारपेट टाइल्स एक मॉर्डन और विविधता से भरपूर लुक देता है, जिससे आपके कमरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।