शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण घरों में धूल जमना एक आम समस्या हो गई है। कई बार खिड़कियां या दरवाजे बंद होने के बाद भी धूल कहीं न कहीं से घर के अंदर पहुंच ही जाती है। वहीं, धूल के कारण सफाई करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसमें मेहनत भी अधिक लगती है।

घर में अधिक धूल आना हेल्थ के लिए हानिकारक भी हो सकता है। हालांकि, अगर आप सफाई के कुछ आसान और स्मार्ट तरीकों को अपनाएं तो घंटों का काम मिनटों में तो होगा ही, घर में धूल आने की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

माइक्रोफाइबर कपड़े का करें उपयोग

घर में आए धूल को साफ करने के लिए आप हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही उपयोग करें। इससे धूल अच्छे से साफ हो जाता है। यह धूल को अपने अंदर समेटता है और उसको उड़ने नहीं देता है। इससे धूल की सफाई जल्दी हो जाती है।

दरवाजों और खिड़कियों पर लगाएं डस्टप्रूफ नेट

दरवाजों और खिड़कियों से घर में धूल काफी आती है। ऐसे में आप इन पर डस्टप्रूफ जाली लगा सकते हैं। ये नेट बाहर की धूल को अंदर आने से रोकती है, जिससे घर लंबे समय तक साफ रहता है।

हर रोज करें हल्की सफाई

आप सप्ताह में सिर्फ एक दिन साफ-सफाई करने की बजाय हर दिन कुछ न कुछ मिनट कमरे को क्लीन करने के लिए निकालें। इससे हफ्ते के अंत में भारी-भरकम सफाई से बचा जा सकता है। कमरे में झाड़ू लगाने और फर्श को साफ करने की आदत आप अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

कमरे में लगाएं पौधे

आप अपने कमरे में कुछ इनडोर पौधे जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट और स्पाइडर प्लांट को गमले में लगाकर रख सकते हैं। ये हवा को साफ रखने में मदद करते हैं और धूल के कणों को सोखते हैं।

कमरे में रखें एयर प्यूरीफायर

आप कमरे में एक अच्छा सा एयर प्यूरीफायर भी रख सकते हैं। यह हवा को साफ करने में काफी मददगार हो सकता है। यह धूल के महीन कणों को भी क्लीन करता है। आगे पढ़िएः घर पर कैसे बनाएं शुद्ध देसी घी? यहां जानें दानेदार और बढ़िया Ghee तैयार करने का आसान तरीका