हाल ही में आपने सुना होगा कि भारी बारिश के चलते हुए नुकसान और पर्यटकों की कमी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने वहां जाने वाले लोगों के लिए कमाल का ऑफर तैयार किया है। इस ऑफर के चलते सरकार हिमाल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों को होटलों में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अब केरल सरकार भी लोगों को लुभाने के लिए एक ऐसी ही शानदार स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के जरिए आप केवल 5 रुपये में केरल घुमकर आ सकते हैं। जी हां, इसके लिए बस आपको एक मजेदार गेम खेलना होगा। अगर आप ये गेम जीत जाते हैं, तो केरल सरकार की ओर से आपको हजारों का टूप पैकेज गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से इस गेम को खेल सकते हैं और क्या हैं इसके नियम-
कहां मिलेगा ये गेम?
गेम का नाम ‘होलीडे हीस्ट’ है जो व्हाट्सऐप द्वारा संचालित है। इसके लिए एक ऑफिशियल चैट बॉट माया (7510512345) क्रिएट किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस चैट बॉक्स को मा्र्च 2022 में लॉन्च किया गया था, जिससे अब तक करीब डेढ़ लाख लोग जुड़ चुके हैं। इनता ही नहीं, इनमें से कई लोग इस गेम को खेलकर 30 हजार तक का टूर पैकेज भी जीत चुके हैं।
क्या है तरीका और नियम?
केरल सरकार द्वारा जारी इस गेम को खेलने का तरीका बेहद आसान और मजेदार है। दरअसल, सरकार द्वारा इस नंबर पर हर रोज केरल के कुछ खास सेक्टर पर टूर पैकेजों की नीलामी होती है। वहीं, इसमें बोली लगाने के लिए आपको अनोखे तरीके से बिड करना होता है। दिलचस्प बात ये है कि इस गेम में सबसे कम बोली लगाने वाला ही विनर बनता है। यानी टूर पैकेज को जीतने के लिए आपको अलग तरीके से कम बोली लगानी होगी और अपनी इसी क्रिएटिविटी के साथ आप बेहद आसानी से इसे जीत सकते हैं। हर रोज दोपहर 3 बजे लकी विनर के बारे में बताया जाता है जिसके बाद वो आराम से केरल घुमने का लुत्फ उठा सकता है।
चैट बॉट माया महीनेभर के लिए (30 दिन) हर दिन एक नया टूर पैकेज पेश करता है, जिसमें हर दिन 50 हजार से ज्यादा लोग बोली लगा सकते हैं। जीतने पर आप एक महीने के लिए अलग-अलग अवसरों के साथ केरल में छुट्टी मनाने का मौका पा सकते हैं।