Holi 2025 Celebrates: होली का त्योहार रंगों और उमंग से भरा होता है। होली के दिन लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाते हैं और गिले शिकवे को भुलाकर गले मिलते हैं। होली के दिन अगर आप भी रंग और गुलाल खेलने का प्लान कर रहे हैं को कुछ इंतजाम कर सकते हैं। इससे न सिर्फ यह त्योहार मजेदार होगा, बल्कि होली खेलने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी।
होली खेलने से पहले कर लें ये इंतजाम
गुब्बारे और पिचकारी
होली खेलने का मजा तब आता है, जब आपके पास होली खेलने वाला सामान हो। ऐसे में आप होली खेलने से पहले रंगों से भरी पिचकारी और पानी वाले गुब्बारे को मार्केट से खरीद लें। मार्केट में बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारी आती है। ऐसे में आप अपनी सहुलियत के मुताबिक पिचकारी और गुब्बारों को रख सकते हैं।
रंगों और पानी का करें इंतजाम
आप अपनी पसंद के रंगों का इंतजाम कर सकते हैं। रंगों को घोलने के लिए आप पानी भी अपने पास उचित मात्रा में रख लें। आप रंगों के चयन करते समय सिंथेटिक और केमिकल वाले रंगों के बदले ऑर्गेनिक या हर्बल रंगों का उपयोग करें। ऑर्गेनिक वाले कलर त्वचा और बालों को कम नुकसान पहुंचाते हैं।
टोपी और चश्मा
होली खेलते समय आप पुराने कपड़े, टोपी और चश्मा का उपयोग जरूर करें। चश्मा पहनने से आंखों की सेफ्टी बनी रहेगी और धूप से भी बचने में मदद मिलेगी। आप टोपी भी जरूर पहनें। इससे बालों को काफी सुरक्षा मिलेगा।
तेल और मॉइस्चराइजर
रंगों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए होली खेलने से पहले तेल और मॉइस्चराइजर को अपनी त्वचा पर लगा लें। इससे रंग आसानी से निकल जाएंगे।
गुजिया और ठंडाई
होली का त्योहार गुजिया और ठंडाई के बिना अधूरा है। आप होली खेलने से पहले स्वादिष्ट मिठाइयों को मार्केट से खरीद लें। इससे आप होली खेलते समय मिठाइयों का लुत्फ उठा सकते हैं। आप ठंडाई, मालपुआ, दही भल्ले भी रख सकते हैं। आप इससे घर आए मेहमानों का स्वागत भी मीठे अंदाज में कर सकते हैं। आगे पढ़िए- हिरण्यकश्यप प्रजाति के होते हैं ये लोग…, प्रेमानंद महाराज ने बताया होली खेलने का सही ढंग