Holi First Aid Box: होली पर 14 मार्च को हर तरफ रंग ही रंग नजर आएगा। रंगों के इस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार बच्चों को रहता है। सुबह उठते ही पिचकारी, रंग-गुलाल, स्प्रे और गुब्बारे लेकर वो होली खेलने निकल जाते हैं। त्योहार के चलते दिन में अधिकांश मेडिकल स्टोर भी बंद रहते हैं। ऐसे में होली खेलते-खेलते कई बार रंग आंखों में चला जाता है। या फिर पानी में ज्यादा भींगने की वजह से उन्हें सर्दी-जुकाम हो जाता है। कई बार गिरने से बच्चों को चोट भी लग जाती है। आपके घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो आज ही कुछ जरूरी चीजें और दवाइयां फर्स्ट एड किट में लाकर रख लें। क्योंकि त्योहार पर आपको घर पर ही बच्चों को प्राथमिक उपचार देने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आइए जानते हैं होली से पहले आपको किन-किन चीजों को फर्स्ट एड किट में रख लेना चाहिए।

होली के लिए बच्चों की फर्स्ट एड किट (Holi First Aid Kit for kids)

बच्चे के चोट लगने पर क्या करें?

होली के हुडदंग में कई बार बच्‍चों को खेलकूद में चोट लग ही जाती है। ऐसे में फर्स्ट एड किट में एं‍टीसेप्टिक क्रीम और बेंडेड जरूर रखें। अगर बच्चे के कहीं गिरने से चोट लग जाए तो सबसे पहले घाव को साफ करें। उसके बाद क्रीम लगाएं।

रंग से एलर्जी होने पर क्या करें?

बाजार में मिलने वाले अधिकांश रंगों में केमिकल होता है। ऐसे में कई बार बच्चों को इन रंगों से एलर्जी हो जाती है। इसके लिए आपके फर्स्ट एड बॉक्स में कोई एंटी एलर्जिक दवा जरूर रख लें।

फर्स्ट एड किट में रखें ये चीजें

होली पर बच्चे खेलते भी हैं और पकवान भी खाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें उल्टी-दस्ते होने लगें तो घबराए नहीं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए किट में ओआरएस घोल, उल्‍टी की सिरप और दस्‍त की गोली या सिरप भी रखें।

आंखों में रंग जाने पर क्या करना चाहिए?

होली खेलते समय कई बार गलती से रंग बच्चों की आंखों में चला जाता है। ऐसे में आपके पास गुलाब जल और आंखों में डालने वाला कोई बेसिक आई ड्रॉप भी जरूर होना चाहिए।

बच्चे को बुखार आने पर क्या करें?

होली खेलते समय बच्चे पानी में भी खूब भींगते हैं। ऐसे में उन्हें सर्दी लगने या बुखार आने की भी संभावना रहती है। ऐसे में पीडियाट्रिशियन की सलाह से फर्स्ट एड किट में बच्‍चों के लिए एक माइल्‍ड पेन किलर सिरप भी इस किट में रख सकते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।