Bakrid 2024 Outfits: बकरीद के मौके पर हर लड़की एक खूबसूरत लिबास पहनना चाहती है। पर कई बार समझ नहीं आता कि क्या पहनें। ईद पर जो पहना था उससे थोड़ा सा अलग पहनें या वैसा ही कुछ पहन लें। साथ ही गर्मी के इस मौसम में कुछ भारी-भरकम पहनने का भी दिल नहीं होता। अगर आपके दिमाग में भी यही सब बातें चल रही हैं तो अपने इन ख्यालों पर थोड़ा सा विराम लगाएं और इन ऑउटफिट आइडियाज पर नजर डालें। खास बात ये है कि गर्मी के लिहाज से भी ये आइडियाज बेहतर हैं और इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। तो जानते हैं इस बकरीद पर आप क्या पहन सकती हैं।
ऑर्गेंजा सलवार सूट-Organza salwar suit
इस मौक पर आप कॉटन शरारा सेट ट्राई कर सकती हैं जो कि देखने में खूबसूरत होने के साथ इस गर्मी में कंफर्टेबल भी है। इससे हल्का ड्रेस आप कुछ और मिलेगा ही नहीं। इस पहनकर आप अलग से खूबसूरत नजर आएंगी। इसके अलावा इस ड्रेस की खास बात ये है कि आप इसमें सिंपल कुर्ता रख सकती हैं। पैंट बनवा सकती हैं या फिर आप इससे सिंपल सलवार बनाकर भी पहन सकती हैं।
चिकन घरारा सूट-Chicken Gharara Suit
चिकन घरारा सूट इस समय में आपके लिए बेहद ही आरामदायक कपड़ा होगा। इसे पहनने के बाद आपको बहुत हल्का-हल्का सा महसूस होगा जैसे कि आपने कुछ पहना ही न हो। इस सूट की खास बात ये है कि इसका लुक क्लासिक और काफी रॉयल आता है। आप इसमें व्हाइट या फिर हल्के रंगों में कुछ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप हल्का हरा या फिर लेमन कलर का भी चुनाव कर सकती हैं।
मैचिंग पलाज़ो के साथ सिल्क फ्लोई गाउन-Silk Flowy gown with matching palazzo
मैचिंग पलाज़ो के साथ सिल्क फ्लोई गाउन भी इस मौके पर आपको अलग लुक दे सकती है। सिल्क में आप ग्लोडन गाउन का भी चुनाव कर सकती हैं या फिर आप ऑफ कलर्स का भी चुनाव कर सकती हैं जो कि आपके इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने में मददगार है। आप इसके साथ लंबे-लंबे इयररिंग्स या फिर झूमके भी ले सकती हैं।
कॉटन शरारा सेट-Cotton Sharara set
कॉटन शरारा सेट इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने में मददगार है। कॉटन के कपड़े में बने शरारा को पहनाना इस गर्मी के मौसम में काफी आरामदायक हो सकता है। साथ ही इसमें कई प्रकार के डिजाइन्स आते हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। तो इस बकरीद अगर आप सोच में पड़ी हुई हैं कि क्या पहनें तो आप इन आउटफिट आइडियाज की मदद ले सकती हैं।