टीवी की सबसे फेमस ऐक्ट्रेसेस में से एक और बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं हिना खान सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर, तो कभी अपनी स्टाइल सेंस को लेकर। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक, हिना खान टीवी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना एक एपिसोड के लिए 1 लाख से लेकर 1.25 लाख तक फीस चार्ज करती हैं और उनके पास Audi जैसी गाड़ियां भी हैं।
हरजिंदगी के मुताबिक, हिना खान मुंबई में खुद के फ्लैट में रहती हैं। इस फ्लैट में वह अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। आमतौर पर हिना खान अपनी फोटो शूट अपने फ्लैट पर ही करवाती हैं, जिसकी तस्वीरें वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं। हिना खान का फ्लैट काफी बड़ा और खूबसूरत है।
हिना के करियर के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के लुक में बहुत बदलाव आए हैं। वह खुद को काफी फिट रखती हैं। अपने फिटनेस की फोटोज और वीडियोज हिना आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहती हैं। आइए जानते हैं कैसे रखती हैं खुद को फिट-
– नवभारत टाइम्स के मुताबिक, हिना खान दिन में 10 से 12 गिलास पानी पीती हैं। पानी शरीर के टॉक्सिंस को फ्लश आउट करने में मदद करता है, जो ना सिर्फ आपको फिट रखता है बल्कि स्किन के लिए अच्छा होता है।
– हिना खान डाइटिंग पर भरोसा नहीं करती हैं। वह वेज और नॉन-वेज दोनों तरह के फूड्स खाती हैं। हां, लेकिन जो भी खाती हैं सीमित मात्रा में खाती हैं। हिना ओवरईटिंग से बचती हैं। यही कारण है उनकी बॉडी इतनी टोन्ड और फिट है।
– बता दें कि हिना ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ा था तो उनका वजन 7 किलो बढ़ गया था। इसके बाद हिना नियमित रूप से जिम जाने लगी थीं और अपने डाइट को भी कंट्रोल कर लिया था।
– रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान कितनी भी बिजी क्यों ना हो, वह नियमित रूप से जिम जाती हैं और काम पर भी समय से जाती हैं। इतना ही नहीं वह हर एक्सरसाइज अपने ट्रेनर की सलाह के बाद ही करती हैं। आमतौर पर हिना कार्डियो एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं।