Famous Kashmir places to see: कश्मीर धरती का स्वर्ग है। इस स्वर्ग को हर किसी को देखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई और सुंदर सीन देखने के बाद आपको भी मन करेगा कि आप यहां घूमकर आएं। दरअसल, ये जगह देखने में बेहद खूबसूरत हैं और यहां की हर एक जगह बेहद सुंदर है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कश्मीर में ये जगह कौन-कौन सी हैं और आपको कहां-कहां जाना है। तो जानते हैं Kashmir tourism in bollywood movies के बारे में।
यहां हुई है फिल्मों की शूटिंग, सीन न देखें घूमकर आएं
निशात बाग और सोनमर्ग-Nishat Bagh and Sonmarg
फिल्म हैदर (Haider) की शूटिंग कश्मीर घाटी में की गई थी, जहां आप शांतिपूर्ण वातावरण में शुद्ध सफेद बर्फ को आसानी से देख सकते हैं। फिल्म के अधिकांश दृश्य पहलगाम में फिल्माए गए थे, जहां बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और झील सहित बेहद खूबसूरत सीन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा हैदर में डल झील, निशात बाग, सूर्य मंदिर, नसीम बाग, मार्टलैंड सूर्य मंदिर और सोनमर्ग भी दिखाया गया है, जहां आपको घूमने चाहिए।

ऐशमुकाम दरगाह, पहलगाम-Aishmuqum Dargah, Pahalgam
बजरंगी भाईजान (Bajrangi bhayijan) में आपने कश्मीर के इस मनमोहक स्थानों को देखा होगा। इस फिल्म में कश्मीर घाटी के अद्भुत दृश्य दिखाए गए हैं जिसमें बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, हरे-भरे घास के मैदान, हरी-भरी घाटी नदियां शामिल हैं। फिल्म में कश्मीर की हर चीज़ को दिखाया गया है। फिल्म में सोनमर्ग, जोजी ला पास, अटारी वाघा बोरगर और मंडावा शेखावती के कुछ एरिया भी दिखाए गए हैं।

अरु घाटी, पहलगाम-Aru Valley, Pahalgam
हाईवे (Highway) फिल्म कश्मीर की अरु घाटी में शूट की गई थी और ये फिल्म के सबसे सुंदर दृश्यों में से एक है। आलिया भट्ट ने खुद इसे बेहद खूबसूरत जगह बताया है। फिल्म में इसके लुभावने दृश्य लोगों के बीच इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता पैदा करते हैं। आपको यहां घूमने के साथ ट्रैकिंग के लिए जाना चाहिए।

कोंगडोरी, गुलमर्ग-Kongdori, Gulmarg
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। बर्फ से ढके पहाड़ और सीन के पीछे की खूबसूरत नजारे को कश्मीर के पहलगाम और गुलमर्ग में कैद किया गया है। फिल्म के कुछ शॉट्स श्रीनगर से भी हैं, जहां बेताब घाटी, अरु घाटी और चंदनवारी के लोगों को भी दिखाया गया है। तो आपको कश्मीर के इन जगहों पर जरूर घूमने जाना चाहिए। आगे जानते हैं कहां से आया Butter Chicken? बंटवारे से जुड़ी है दिलचस्प कहानी, कोर्ट तक पहुंची थी दो रेस्टोरेंट्स की लड़ाई