Hibiscus conditioner: आजकल नमी या पोषण की कमी से बाल ड्राई हो रहे हैं और दूर से ही देखने में बेजान और बेरूखे से नजर आते हैं। इसके अलावा बालों में कोलेजन की कमी इसका सारा टेक्सचर खराब करती है। लंबे समय तक यही हाल रहने पर बाल दोमुंहे होकर खराब होने लगते हैं। ऐसे में आप शैंपू के बाद गुड़हल का कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, गुड़हल कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है जो कि आपके बालों में जान फूंक सकता है। इसके अलावा ये कोलेजन बूस्टर की तरह भी काम करता है और बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। तो आइए जानते हैं गुड़हल से कंडीशनर (hibiscus conditioner for hair homemade) कैसे बनाएं।

गुड़हल से कंडीशनर कैसे बनाएं-How to make Gudhal conditioner

सामग्री
-लाल गुड़हल के फूल
-पानी
-बादाम
-एलोवेरा

-अब आपको करना ये है कि सबसे पहले गुड़हल के फूलों को हल्के गुनगुने 1 कप पानी में भिगोकर रख देना है।
-फिर आपको बादाम पीस लेना है और एलोवेरा की पत्तियों से इसका जेल निकाल लें।
-अब रातभर भिगोए हुए गुड़हल को निकालकर पीस लें।
-इस पेस्ट में बादाम का पाउडर और एलोवेरा जेल भी मिला लें।
-अब इस पेस्ट में गुड़हल का वो पानी भी मिला लें।
-सबको मिक्स करके एक बोतल में रख लें।
-अब शैंपू के बाद इसे 10 मिनट तक बालों में लगाकर रखें (Gudhal conditioner how to use) और फिर पानी से धो लें।
-आपको अपने बालों में फर्क नजर आ जाएगा।

बालों में गुड़हल के फूलों का कंडीशनर लगाने के फायदे-Gudhal conditioner benefits

बालों में गुड़हल के फूलों का कंडीशनर लगाने के फायदे कई हैं। सबसे पहले तो इस कंडीशनर को लगाने से बाल अंदर से नरिश होते हैं। बालों को पोषण मिलता है और इसका टैक्सचर बेहतर होता है। इसके अलावा ये दोमुंहे बालों की समस्या को भी कम करने में मददगार है। क्योंकि ये बालों की डीप कंडीशनिंग करता है तो इससे बालों में जान आ जाती है। साथ ही इससे बाल फ्रिजी नहीं होते और न ही छूने या देखने में बेजान लगते हैं।

तो आप गुड़हल के फूलों से बना ये कंडीशनर बनाकर बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और इसे बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं और लगभग 2 से 3 हफ्ते के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो कभी इस कंडीशनर को जरूर ट्राई करें।