आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL) ने हाल ही में रिलीज अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने पिछले साल सीईओ (CEO) सी. विजय कुमार को कुल 123 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिये। इसके साथ ही विजय कुमार भारत में आईटी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले सीईओ बन गए हैं। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 2 साल का लांग टर्म इंसेंटिव (LTI) भी दिया गया, जो 12.5 मिलियन डॉलर था। आपको बता दें कि एलटीआई तब दिया जाता है जब कंपनी का कोई अधिकारी अपना निर्धारित टार्गेट पूरा कर लेता है। रिपोर्ट के मुताबिक सी. विजय कुमार की सैलरी में वित्तीय वर्ष 2022 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कौन हैं सी. विजयकुमार?

HCL के सीईओ सी. विजय कुमार (C Vijayakumar) का जन्म साल 1967 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा तमिलनाडु से ही पूरी की। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे और कम उम्र में टेक्नोलॉजी में विशेष रूचि थी। इसलिए ग्रेजुएशन में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को चुना। सी. विजय कुमार ने तमिलनाडु के पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

साल 1994 में ज्वाइन किया था HCL

सी. विजय कुमार (C Vijayakumar) ने पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1994 में वरिष्ठ तकनीकी इंजीनियर के रूप में एचसीएल टेक्नोलॉजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर अपनी मेहनत और लगन के बूते आगे बढ़ते रहे। साल 2016 में उन्हें एचसीएल ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया था। सी. विजय कुमार की गिनती दुनिया के टॉप टेक एक्सपर्ट्स में भी होती है। उन्हें इस फील्ड की काफी गहरी जानकारी है। अक्टूबर 2016 में महीने ने उन्हें प्रमोट करते हुए सीईओ नियुक्त कर दिया था।

दूसरे नंबर पर विप्रो के सीईओ

बात अगर दूसरी कंपनियों के सीईओ के सैलरी की करें तो पिछले साले सर्वाधिक सैलरी लेने वालों में विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे दूसरे नंबर पर थे। एरी डेलापोर्टे की सालाना सैलरी 10.5 मिलियन है। वहीं, तीसरे नंबर पर इंफोसिस कंपनी के सीईओ सलिल पारेख रहे, जिन्हें 10.2 मिलियन डॉलर सैलरी के रूप में मिले थे।