आज के समय तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण घर के अंदर की हवा काफी जहरीली हो जाती है, जो कई बार गंभीर बीमारी का कारण भी बनती है। कई बार लोग कमरे के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं। हालांकि, ये इतने महंगे होते हैं कि सभी लोग आसानी से नहीं खरीद पाते हैं।
ऐसे में आप अपने कमरे के अंदर कुछ खास तरह के पौधों को लगा सकते हैं। दरअसल, ये पौधे कमरे के अंदर नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करते हैं, जो हवा को आसानी से साफ करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 5 ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जिसको आप आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं।
स्नेक प्लांट: Snake Plant
स्नेक प्लांट को आप गमले में भी लगा सकते हैं। यह पौधा दिन और रात दोनों समय ऑक्सीजन छोड़ता है। यह पौधा हवा में मौजूद कई तरह के टॉक्सिन्स को भी कम करने में मददगार होता है। इसको आसानी से लगाया भी जा सकता है। इसको अधिक देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है।
एलोवेरा: Aloe Vera
एलोवेरा का उपयोग त्वचा के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। यह हवा को भी साफ करने में काफी कारगर होता है। आप इसको गमले में भी लगा सकते हैं। यह कम धूप में भी जीवित रहता है। इसको लगाने के बाद आप धूप वाली खिड़की के पास रख सकते हैं। इसमें हर रोज पानी डालने की भी जरूरत नहीं होती है।
मनी प्लांट: Money Plant
इनडोर प्लांट में सबसे लोकप्रिय पौधा मनी प्लांट ही है। यह हवा को आसानी से साफ करने में काफी कारगर होता है। यह जहरीली हवा को भी साफ करता है। इसको भी आप गमले में आसानी से लगा सकते हैं। इस पौधे की खास बात होती है कि इसको अधिक देखने की भी जरूर नहीं होती है।
बारिश में फर्नीचर पर लग गई दीमक? इन 7 असरदार उपाय से तुरंत मिलेगा छुटकारा
पीस लिलीः Peace Lily
पीस लिली का पौधा कमरे की जहरीली हवा को साफ तो करता ही है, लेकिन यह कमरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है। हालांकि, पीस लिली के पौधे को बच्चों और पालतू जानवरों से बचाकर ही रखना चाहिए। दरअसल, यह पौधा हल्का जहरीला होता है। आप इसको कमरे में किसी ऊंचाई पर लगा सकते हैं।
एरिका पाम:Areca Palm
कमरे की हवा को साफ करने के लिए एरिका पाम काफी कारगर होता है। यह हवा में नमी को बनाए रखता है और कमरे की जहरीली हवा को साफ करने में मददगार होता है।