Harsingar: शरद के मौसम को हरसिंगार का मौसम कहा जाता है। इस मौसम में हर तरफ आपको ये फूल खिले हुए नजर आ जाएंगे। इस फूल को और इसकी पत्तियों को कई आयुर्वेदिक उपायों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। हरसिंगार में कुछ खास प्रकार फ्लेवोनाइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। पहले दादी-नानी भी इस फूल का फेस पैक लगाया करती थीं। उनका मानना था कि ये त्वचा में एक्ने को कम करने के साथ इनकी बनावट को सही करने में मदद करता है। इसके अलावा भी ये स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं हरसिंगार के फूलों को उपयोग कैसे करें (How to use harsingar for skin)

हरसिंगार के फूलों का फेस पैक कैसे बनाएं-How to make harsingar flower face pack

-हरसिंगार के फूलों से फेस पैक बनाने के लिए आपको पहले करना ये है कि आप इन फूलों को धोकर एक जगह रख लें। आप इसके कुछ पत्ते भी ले सकते हैं।
-इसके बाद आपको करना ये है थोड़ा ठंडा दूध, चंदन, बेसन और शहद लें।
-ये सभी चीजें इनमें मिलाकर पीस लें।
-फिर चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं।
-20 मिनट छोड़ने के बाद आप हल्के हाथों से चेहरे स्क्रब कर सकते हैं।
-इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
-आप इसे हफ्ते में 1 से 2 बार ट्राई कर सकते हैं।

हरसिंगार के फूल को चेहरे पर लगाने से क्या होता है-Harsingar face pack benefits in hindi

एक्ने कम करने में मददगार

एक्ने कम करने में हरसिंगार का ये उपाय कारगर तरीके से काम कर सकता है। ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि चेहरे में एक्ने को कम करने के साथ स्किन पोर्स को साफ करने में मददगार है। ये एक्ने के बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है और इनमें कमी लाता है।

पिग्मेंटेशन का उपाय

पिग्मेंटेशन कम करने में हरसिंगार के फूलों का आप बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस पैक त्वचा में नमी को जोड़ने के साथ कोलेजन बूस्ट करने में मददगार है। इससे त्वचा की बनावट सही होती है और ये टिशूज व सेल्स हेल्दी रहते हैं। साथ ही स्किन में लंबे समय तक चमक रहती है। तो इन तमाम कारणों से आपको चेहरे के लिए हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए।