Hariyali Teej 2025 Last Minute Ready Tips: पूरे देश में हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं सज-धजकर व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, कई बार भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिक काम के कारण तैयार होने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर लास्ट मिनट में भी रेडी हो सकती हैं। आप यहां बताए गए टिप्स को भी फॉलो कर सकती हैं।
फटाफट करें हल्का मेकअप
हरियाली तीज पर अगर आप लास्ट मिनट तक तैयार नहीं हो पाई हैं और मेकअप भी नहीं किया है, तो ग्लोइंग चेहरा पाने के लिए बहुत अधिक मेकअप करने की बजाय हल्का मेकअप करें। इसके लिए आप बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर का उपयोग कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद हल्का ब्लश, काजल और लिपस्टिक लगाकर आप फ्रेश और नेचुरल ग्लोइंग लुक पा सकती हैं।
झटपट बनाएं हेयरस्टाइल
अगर इस मौके पर तैयार होने का समय नहीं मिला है, तो आप अपने बालों का झटपट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आप अपने बालों में सिम्पल जुड़ा या चोटी बना सकती हैं। इसके अलावा, उसमें गजरा लगाने से भी आपको एक बेहतर ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।
कपड़ों का करें चुनाव
इस मौके के लिए आप साड़ी, सूट या फिर लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ ही मैचिंग झुमके, मंगलसूत्र और चूड़ियों जैसी ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। इससे आप तुरंत और खूबसूरती से तैयार हो जाएंगी।
बिंदी लगाना न भूलें
अगर आप सुहागिन महिला हैं, तो इस खास मौके पर बिंदी और सिंदूर लगाना न भूलें। अगर आपके पास समय कम हो, तो भी इन्हें जरूर लगाएं। इसके अलावा, अपनी पसंद का कोई अच्छा-सा परफ्यूम भी इस्तेमाल करें।
सासू मां पक्का हो जाएंगी इंप्रेस! पहली हरियाली तीज पर पहनें ये हरे रंग का लहंगा