हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा आने वाली है। 17 सितंबर, मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। हर साल विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति को होती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती कहा जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। दरअसल मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फेसबुक और वाट्सएप के जरिए मैसेज, कोट्स और SMS भेजकर विश कर सकते हैं।
Happy Vishwakarma Puja 2019 Wishes Images, Status, Quotes
1. पूरी दुनिया कर रहा कर्म,
इंसानियत से बड़ा हो गया है जाति और धर्म,
कई जगहों पर भूखे-पेट सो जा रहे इंसान,
उनको भोजन देना हे Vishwakarma भगवान!!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
2. हे पूज्य विश्वकर्मा,
आपकी वजह से कई लोग रहे है रोजी रोटी कमा,
ये करते हैं मशीन में काम,
पता नहीं चलता कब हो गई शाम,
अपने परिवार का पेट भरते हैं,
इधर-उधर फालतू नहीं घूमा करते हैं।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
3. जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावन धरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिक स्वांस है,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti
The Creator of Machine & Tools is Known To All, Let’s Pray & Say Loudly
" Sri Sri Vishwakarma Baba ki Jai"
Wish You a Happy Celebration of Vishwakarma Puja
जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावन धरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम स्वांस है,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
विश्वकर्मा समाज का हाथ पकड़ कर चलो दूसरे,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
विश्वकर्मा की ज्यौति से नूर मिलता हें,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जय कार,
पांच छः सात आठ,
विश्वकर्मा जी है सबके साथ.
विश्वकर्मा पूजा की आप सबको शुभकामनाएं।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नहीं।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
The Creator of Machine & Tools is Known To All, Let’s Pray & Say Loudly
" Sri Sri Vishwakarma Baba ki Jai"
Wish You a Happy Celebration of Vishwakarma Puja