विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा को याद किया जाता है। इस अवसर को विश्वकर्मा जयंती के रूप में भी जाना जाता है। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, और त्रिपुरा जैसे राज्यों सहित देश भर में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा भद्रा संक्रांति के दिन मनाया जाता है जो बंगाली महीने भद्रा का अंतिम दिन है। भगवान विश्वकर्मा को दिव्य इंजीनियर और ब्रह्मांड के प्रमुख वास्तुकार के रूप में माना जाता है। हिंदू उन्हें भगवान मानते हैं और मानते हैं कि वह ब्रह्मांड का एक दिव्य वास्तुकार हैं। इस साल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश्वकर्मा पूजा विश करने के लिए आप ये बेहतरीन मैसेज, कोट्स, इमेजेज और स्टेटस भेज सकते हैं।
विश्वकर्मा पूजा में क्यों जरूरी है औजारों की पूजा
भगवान विश्वकर्मा की आरती यहां देखिए
मंगलवार को बजरंगबली की आरती के साथ संपन्न करें विश्वकर्मा पूजा
सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर दोस्तों के साथ शेयर करें ये मंगल कामना
1. एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जय कार,
पांच छ: सात आठ,
विश्वकर्मा जी करो उपचार।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
2. Lord Vishwakarma is the divine crafts man, sculptor, architect & engineer of the Gods and also the creator of the Universe. Happy Vishwakarma Jayanti 2019.
Highlights
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti
ओम विश्वकर्मा नम:,
निर्बल है तुझसे बल मांगते हैं,
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2019
पूरी दुनिया कर रहा कर्म,
इंसानियत से बड़ा हो गया है जाति और धर्म,
कई जगहों पर भूखे पेट सो जा रहे इंसान,
उनको भोजन देना हे विश्वकर्मा भगवान!
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Jayanti
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti
The Creator of Machine & Tools is Known To All, Let’s Pray & Say Loudly
" Sri Sri Vishwakarma Baba ki Jai"
Wish You a Happy Celebration of Vishwakarma Puja.
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नहीं।।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
श्वकर्मा की ज्यौति से नूर मिलता हें,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
ओम विश्वकर्मा नम:,
निर्बल है तुझसे बल मांगते हैं,
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं