Happy Vishu (Malayalam New Year) 2024 Hindi Quotes, Wishes, Shayari, Images, Messages, Quotes: आज यानी 14 अप्रैल के दिन देशभर के कई हिस्सों में धूमधाम के साथ विषु का त्योहार मनाया जा रहा है। विषु केरल वासियों का प्रमुख त्योहार है, जिसे मलयालम नववर्ष भी कहा जाता है। इस पर्व के मौके पर भगवान विष्णु और उनके अवतार श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। घरों में श्री कृष्ण की मूर्ती की स्थापना की जाती है, भगवान को 26 प्रकार के शाकाहारी भोजन का भोग लगाया जाता है,
माता-पिता अपने बच्चों को कृष्ण की तरह कपड़े पहनाते है और नए साल की तरह ही विषु का जमकर जश्न मनाते हैं। इसके साथ ही लोग इस खास मौके पर अपनों को खास बधाई भी देते हैं।

इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें विषु की शुभकामनाएं दें सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

नया साल नई उम्मीदें,
नए विचार और नई शुरुआत,
भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाए।

विषु की हार्दिक शुभकामनाएं

12 महीने आती रहे कामयाबी,
52 सप्‍ताह बनी रहे मुस्‍कान,
365 द‍िन होती रहे मस्‍ती,
8760 घंटे बनी रहे खुशी,
525600 म‍िनट बरसे भगवान की कृपा,
और 31536000 सेकंड में एक पल भी न आए गम।

हैप्पी विषु

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

आपका नववर्ष मंगलमय हो। हैप्पी विषु।

आपकी चिंताओं को दूर करे और अपने मन को नए उजाले से भर दे,
ये नया साल आपको और आपके परिवार को अच्छा स्वास्थ और ढेर सारी खुशियों दे।

हैप्पी विषु