Happy Vishu 2021 Wishes Images, Messages, Status: मलयाली कैलेंडर के अनुसार विषु पर्व के साथ ही नव वर्ष की शुरुआत होती है। वहां के पंचांग के मुताबिक इस दिन सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करते हैं। इसी दिन से साल भर का राशिचक्र शुरू होता है, इसलिए विषु को नया साल माना जाता है। ये त्योहार केरल के अलावा, कर्नाटक में भी मनाया जाता है। 14 अप्रैल को पड़ने वाले इस त्योहार पर लोग सुबह उठकर नहा-धो लेते हैं और घर में करीब 26 अलग-अलग शाकाहारी पकवान बनाते हैं। इसदिन लोग विशु यानी विष्णु भगवान की पूजा करते हैं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का संहार किया था। इस त्योहार के खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन संदेशों को शेयर कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
हैप्पी विशु 2021

2. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक।।
विशु की बधाई

3. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें ये ही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
विशु के जश्न में धूम मचाओ तुम।
विशु पर्व की शुभकामनाएं।

4. दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
नया साल मुबारक