Happy Vishu 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Greetings: केरल राज्य इस त्योहार को लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। यह मलयालम कैलेंडर के अनुसार मेडम महीने का पहला दिन भी है। इस दिन को अनुष्ठान के साथ मनाया जाता है जो आशीर्वाद, भाग्य और अच्छे स्वास्थ्य की शुरूआत करता है। इस पर्व को केरल के अलावा कर्नाटक में भी बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। केरल में इस दिन बाकायदा पब्लिक हॉलीडे होता है। इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर नहाते हैं और विशु कानी दर्शन के साथ दिन की शुरुआत करते हैं। इस साल विषु पर्व 14 अप्रैल को है। इसके अलावा विशु त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Vishu 2020 Wishes Images, Messages, Status, Greetings:

1. भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपका नववर्ष मंगलमय हो।
विशु की ढेर सारी शुभकामनाएं

2. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें ये ही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
विशु के जश्न में धूम मचाओ तुम।
विशु पर्व की शुभकामनाएं।

3. नए साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैं,
नए साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैं,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने हैं,
बंद आंखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
बंद आंखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलको को खोलके आंसू सारे गिराने है।
आपको मुबारक विशु का त्योहार।

4. सूरज की तरह चमकें,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी म‍िठास,
इस विशु है यही आस।
हैप्पी विशु।

5. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक
हैप्पी विशु

6. दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
नया साल मुबारक
विशु की ढेर सारी शुभकामनाएं

7. ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं
विशु की ढेर सारी शुभकामनाएं

8- उत्साह रहे, उम्मीद रहे और जीवन में एक आस रहे
नए साल का हर दिन आपके लिए अवसर का वरदान रहे

9- ईश्वर करे घर-घर त्योहार का मौसम आए
हम भी जाएं दूसरों को भी घर पर बुलाएं
दिल से कहें कि आपका यहां स्वागत है
विशु पर्व का यही सच्चा मुबारकबाद है