Happy Valentine’s Week Days 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। प्यार का त्योहार सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पूरे सप्ताह चलता है। इसकी शुरुआत होती है 7 फरवरी को रोज डे के साथ। प्रेमी जोड़ों को इस खास दिन का इंतजार बेसब्री से रहता है ताकि वो अपने साथी या क्रश के सामने अपने प्यार को जाहिर कर सकें। फरवरी महीने की शुरुआत से ही लोग वैलेंटाइन्स डे की तैयारी में जुट जाते हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में वैलेंटाइन्स वीक में लोग खासकर युवा बेहद उत्साहित रहते हैं।

हालांकि, इस साल कई जोड़ों के लिए कोरोना के कारण इश्क के त्योहार पर मिलना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में वो चाहें तो अपने प्रियजनों को प्यार भरे मैसेज के जरिये खास महसूस करवा सकते हैं –

1. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021

2. ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरूर अपने आप पर इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

3. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम,
धड़कते हुए अरमानों को सुरमई शाम दे दें।

4. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

5. तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

Live Blog

13:09 (IST)07 Feb 2021
हैप्पी रोज डे

12:36 (IST)07 Feb 2021
अपने प्यार पर है...

अपने प्यार पर है
इतना यकीन दोस्तों
कि जो हमारा हो गया
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता

11:57 (IST)07 Feb 2021
अगर कुछ बनना है तो...

अगर कुछ बनना है तो
गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ
में भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है।

11:04 (IST)07 Feb 2021
तुझे गुलाबों में मिलेंगे...

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या
तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे।

10:34 (IST)07 Feb 2021
इन लोगों को दें पीला गुलाब

अगर आप किसी के अच्‍छे दोस्‍त हैं और अपने दोस्‍त से बहुत प्‍यार करते हैं और इस वेलेंटाइन वीक उससे अपने दोस्‍ती प्‍यार का इजहार करना चाहते है तो आप अपने दोस्‍त पीला गुलाब तोहफे में दे सकते हैं. पीले रंग को दोस्‍ती की गहराई का दर्शाने वाला माना जाता है

09:56 (IST)07 Feb 2021
उस को गुलाब क्या देता...

मैं चाहता था कि 
उस को गुलाब पेश करूं, 
वो ख़ुद गुलाब था 
उस को गुलाब क्या देता। 

09:26 (IST)07 Feb 2021
क्या होता है खास...

दुनिया भर में 7 फरवरी (रविवार) को रोज डे मनाया जाता है, इस दिन के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। रोज डे पर लोग अपने साथी, चाहने वालों, दोस्तों व परिवार के लोगों को गुलाब भेंटकर अपना प्यार जताते हैं। 

08:50 (IST)07 Feb 2021
हैप्पी रोज डे विशेज...

08:15 (IST)07 Feb 2021
हमने उन्हें दिल में बसाया है...

पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके

07:43 (IST)07 Feb 2021
रंगों के अनुसार जानें मतलब

सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है।

* अगर आप अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तब सफेद गुलाब सिर्फ आप ही के लिए हैं। तब इस रोज डे पर सफेद गुलाब देकर मना लें अपने प्रिय को।

* पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है, आप अपने उन दोस्तों को जो आपके बेहद करीब हैं और आप जिन्हें कभी नहीं खोना चाहते तब आज के दिन उन्हें पीला गुलाब दें और उन्हें यह अहसास कराएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

* गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है, अगर आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तब गुलाब‍ी गुलाब साथ ले जाना न भूलें।

* नारंगी गुलाब अपने मन के मोह व उत्साह को दर्शाता है।

07:11 (IST)07 Feb 2021
प्यार को इक नाम दे दें...

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, 
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें, 
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम, 
धड़कते हुए अरमानों को सुरमई शाम दे दें 

17:45 (IST)06 Feb 2021
हर फूल आपको नए अरमान दे...

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

17:00 (IST)06 Feb 2021
हर शख्स का अपना अंदाज...

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, 
बीता हुआ पल यादें दे जाता है, 
हर शख्स का अपना अंदाज होता है, 
कोई जिंदगी में प्यार तो, 
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है 

16:40 (IST)06 Feb 2021
हज़ारों उमंगें जगाना...

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

16:21 (IST)06 Feb 2021
तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं...

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं