Happy Valentine Day 2025 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। गौरतलब है कि हर कपल के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इससे अलग वैलेंटाइन डे किसी से अपने प्यार का इजहार करने का भी सबसे अच्छा मौका है। ऐसे में अगर इस वैलेंटाइन डे आप किसी खास शख्स से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है।

Happy Valentine’s Day 2025 Wishes Images, Quotes, Messages LIVE

यहां हम आपके लिए वैलेंटाइन डे के कुछ बेहद रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपने लव को भेजकर आप उनसे बेहद अलग अंदाज में अपने दिल की बात कह सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

ये संदेश भेजकर पूछें Will You Be My Valentine?

ज़रा कभी मेरी नज़र से खुद को देख भी,
है चांद में भी दाग पर ना तुझमें एक भी,
खुद पे हक मेरा तेरे हवाले कर दिया,
जिस्म का हर रुवां तेरे हवाले कर दिया।

Happy Valentine’s Day

अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं।

Happy Valentine’s Day Love

उन रंगों से तूने मिलाया,
जिन से कभी मैं मिल ना पाया,
दिल करता है तेरा शुक्रिया,
फिर से बहारें तू ला दे।

Will You Be My Valentine?

तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून
तू ही मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक
और कुछ ना जानूं मैं, बस इतना ही जानूं….
तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं।

Happy Valentine’s Day