Happy Valentine’s Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Status, Photos, Greetings Cards: कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है। हर कपल के लिए ये दिन बेहद खास रहता है। पिछले एक सप्ताह से रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाने के बाद वैलेंटाइन डे के साथ ही इश्क का सप्ताह खत्म होगा। इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है। इस दिन प्यार करने वाले अपने हमसफर, पार्टनर या लवर के साथ अपने रिश्ते व रिश्तों में गर्माहट को सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर हर कोई अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। पर कई बार, इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शब्द नहीं मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी भावनाओं को अल्फाजों का नाम देना चाहते हैं तो इन संदेशों का सहारा ले सकते हैं –
1. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
2. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
3. तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।
4. हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना।
5. आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
हर दुआ कुबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपने इश्क को एक प्यारा का अंजाम दे दें,
इससे पहले की हमसे खफा हो जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती,
आंखें बयां कर देती है दिल की दास्तां
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
कभी हंसाता है कभी रूलाता है ये प्यार
हर पल तेरी ही याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो, पर आपके होने का
हर पल एहसास दिलाता है ये प्यार
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।
लोग कहते फिरते हैं कि
वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है।
पर मैं कहता हूं कि
मैं जिसे प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है।
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
तू जो नहीं है तो एक कमी सी है, चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता, दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का, क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता?
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं हैप्पी वेलेंटाइन डे
हर दुआ कुबूल नहीं होती हर आरजू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
सैलाब ऐ इश्क़ लेके आया है ये वैलेंटाइन्स देखना है किस किस का इश्क़ परवान चढ़ता है हैप्पी वेलेंटाइन डे
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
उस की याद आई है सांसों ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तूने जो मेहंदी वाले हाथों में
मेरे नाम लिखा है,
तुम कहो या न कहो,
तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021
दुआएं खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होंठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊं