Happy Valentine’s Day 2021 Wishes Images, Quotes, Messages, Cards, Status: आज का दिन बेहद खास है, 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। ये दिन प्रेमी जोड़े व शादीशुदा कपल्स के लिए बहुत ही अधिक अहमियत रखता है। ये दिन उन कुछ खास मौकों में से एक है जब लोगों के पास अपने प्यार के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करने का बहाना होता है। हर प्यार करने वाले व्यक्ति खासकर युवाओं में इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है। वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक-दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम बिताते हैं, डेट पर जाते हैं, प्यार भरी बातें करते हैं और आने वाली जिंदगी को लेकर चर्चा करते हैं। साथ ही, शेरों-शायरियों से इस दिन का माहौल खुशनुमा बनता है, यदि आप भी इस खास दिन पर मैसेजेज के जरिये किसी स्पेशल के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना चाहते हैं, तो यहां देखें –
1. सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
2. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।
3. लोग कहते फिरते हैं कि
वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है।
पर मैं कहता हूं कि
मैं जिसे प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।
4. बाज़ार के रंगों से
रंगने की मुझे जरुरत नहीं,
किसी की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
5. अच्छा लगता है आपका
नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह
जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो
कभी हंसाता है कभी रूलाता है ये प्यार
हर पल तेरी ही याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो, पर आपके होने का
हर पल एहसास दिलाता है ये प्यार
Happy Valentine Day 2021
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूं की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
हनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सिर पर सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर दिल को भी तुझसे इश्क हो जाए.
अब तो शाम-ओ-सहर,
मुझे रहता है बस ख्याल तेरा।
कुछ इस कदर दुआओं सा
मिला है मुझे साथ तेरा,
कि अब कोई शिकवा और
शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से
भर गया ये दामन मेरा।
मेरे बस में नहीं अब
हाल-ए-दिल बयां करना,
बस इतना समझ लो,
लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।