Valentine’s Day 2021 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिए खास होता है। हर साल 14 फरवरी को ये दिन मनाया जाता है। इस स्पेशल दिन को लोग अपने साथी के साथ विशेष तरीके से मनाते हैं। किसी खूबसूरत जगह पर डेट प्लान करके, कैंडल लाईट डिनर, साथ में गाकर या डांस करके सेलिब्रेट करते हैं। शेरों-शायरियों से लेकर फिल्म देखने तक, इस दिन को खास बनाने का कपल्स एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि इस दिन हर प्रेमी या शादीशुदा जोड़ा साथ में ही हो, लेकिन मिले बगैर कोई तोहफा भेंट कर भी आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाकर इस दिन को खास बना सकते हैं –

फूलों का गुलदस्ता: फूल की खुशबू हर किसी को पसंद आती है। अगर आप भी अपने स्पेशल पर्सन के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं तो उन्हें गुलाब का गुलदस्ता गिफ्ट कर सकते हैं। अपने प्यार का इजहार या फिर जिंदगी में अपने पार्टनर की अहमियत को बताने के लिए बुके गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

घड़ी: समय के महत्व से हर कोई परिचित है, पर कई बार नादानी में कुछ लोग इसकी कीमत नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए तोहफे में घड़ी गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं, कुछ लोगों को घड़ी पहनना पसंद भी होता है।

चॉकलेट: चाहे मुंह मीठा कराना हो या रिश्ते में मिठास घोलना हो, चॉकलेट इन दोनों कामों को बेखूबी से करता है। मूड भले कैसा भी हो पर चॉकलेट की झलक पाते ही चेहरे खिल जाते हैं। ऐसे में वैलेंटाइन्स डे पर चॉकलेट भी एक बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है।

फोटो फ्रेम: तस्वीरों के जरिये पलों व यादों को कैद करना अच्छा लगता है और उन तस्वीरों को एक साथ लाने का काम करते हैं फोटो फ्रेम। इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी व अपने पार्टनर की एक प्यारी सी तस्वीर इसमें फ्रेम कराकर भी दे सकते हैं।

पिछले दिनों मौके के अनुसार तो आपने टेडी बियर व सॉफ्ट टॉयज अपने साथी को दिये होंगे, आप चाहें तो इस दिन दोबारा ये गिफ्ट्स उन्हें दे सकते हैं। इसके अलावा, कस्टमाइज्ड पेन, जग अथवा कुशन भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।