Happy Valentine Week Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: प्यार जिंदगी को खूबसूरत बना देता है। इसलिए जब भी मौका मिले तो प्यार जाहिर करने से चूकना नहीं चाहिए। वैसे तो अपने प्यार और रिश्ते को जाहिर करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आजकल लोगों के पास समय की कमी होती है। समय की कमी की वजह से वह अपने पार्टनर को अपने प्यार को जाहिर नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल निकालें और अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार करें। अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए जरूरी नहीं है कि अपने पार्टनर को महंगें गिफ्ट्स ही दें। फेसबुक मैसेज, कोट्स या वॉट्सअप स्टेटस के जरिए भी आप अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं।

तो कुछ इस प्रकार के मैसेज, फेसबुक और वॉट्सअप स्टेटस के जरिए आप अपने पार्टनर को अपने प्यार को दर्शाएं:

1. हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है, क्या चाहिए? और उन्होंने हमारा हाथ थाम लिया।।
Happy Valentine’s Day

source ( valentinetineqoute.org)

2.रात को दिन, दिन को रात,
सुबह को शाम समझ बैठा हूं।
कुछ भी खोया हूं तेरे प्यार में,
मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हूं।।
Happy Valentine’s Day

3.आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।।
Happy Valentine’s Day

source (qoutesgreeting.org)

4.लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
Happy Valentine’s Day

5.कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
Happy Valentine’s Day

6.अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोए रहते हैं।।
Happy Valentine’s Day

7.महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से,
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से।।
Happy Valentine’s Day

8. ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
Happy Valentine’s Day