Happy Valentine Day 2024 Hindi Wishes Quotes Images Messages: वैलेंटाइन वीक का आज आखिरी दिन यानि वेलेंटाइन डे है। ये वो खास दिन है जिसमें दो प्यार करने वाले वेलिड तरीके से दिल की बात जुबा से कहने में हिचकिचाते नहीं है। सदियों से इस दिन को मनाने की परंपरा कायम है। फरवरी के महीने का इंतजार कपल्स बेसब्री से करते हैं। फरवरी के पहले हफ्ते यानि 7 फरवरी से लेकर वैलेंटाइन डे 14 फरवरी तक हर दिन प्यार करने वालों के लिए खास होता है।
इस पूरे हफ्ते को लेकर कॉलेज स्टूडेंट में खास उत्साह रहता है। इस दिन के लिए प्रेमी जोड़े घूमने-फिरने और मौज मस्ती करने की प्लानिंग करते हैं। किसी को एकांत पसंद है तो किसी को दोस्तों की भीड़ के बीच मौज-मस्ती के साथ एक-दूजे का साथ पसंद है।
वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने साथी के साथ पहली बार प्यार का इज़हार कर रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें खूबसूरत मैसेज भेजें और अपने साथी के दिल की बात कहने का इंतजार करें। वैलेंटाइन डे पर आप शायराना अंदाज़ में दिल की बात कहना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर दें प्यार के दिन की बधाई।

करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू!

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना!

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम!