प्यार और मोहब्बत के त्यौहार का सातवा दिन Valentine Day 14 फरवरी को मनाया जाता है। और Valentine’s Day के साथ यह हफ्ता 14 फरवरी को समाप्त होता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन couple इस दिन अपने शेड्यूल में से वक्त निकालकर ज्यादा से ज्यादा साथ रहने की कोशिश करते हैं।

इस दिन को लेकर कई बार कुछ अलग नजरिए भी सामने आते हैं, सभी लोगो के लिए ये दिन काफी अनमोल है। लेकिन इसके बावजूद लोगों… खासकर युवाओं को इस दिन या कहें इस पूरे हफ्ते का इंतजार रहता है। इस दिन कोई-न-कोई किसी-न-किसी से उससे अपने प्यार का इज़हार करता है। आपके लिए हम ऐसे ही लाएं हैं बेस्ट शायरी और कोट्स जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं-

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो;
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी ।

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
Happy Valentine’s Day

प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल में,
दूसरा कोई और नही
Happy Valentine’s Day 2022

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

किसी का ये सोचकर साथ मत
छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं
तुम्हें देने के लिए….
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentine Day

Live Updates

Happy Valentine's Day 2022 Love Quotes: इस लेख में आपके साथ Happy valentine Day Quotes Share कर रहा हूं, जिसे आप अपने boyfriend, girlfriend, husband & wife को भेज सकते हैं।

09:13 (IST) 14 Feb 2022
प्यार करना हर किसी के बस में नहीं ....

प्यार करना हर किसी की,बस की बात नहीं,जिगर चाहिये अपनी ही,खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!Happy Valentine Day

08:56 (IST) 14 Feb 2022
मिलने की भी फुरसत नहीं है...

खुद से मिलने की भी,फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का,इलज़ाम लगा रहे है!!!

08:40 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentine Day

ये दुनिया के तमाम चेहरे,तुम्हें गुमराह कर देंगें,तुम बस मेरे दिल में रहो,यहां कोई आता जाता नहीं!!!Happy Valentine Day

08:34 (IST) 14 Feb 2022
मोहब्बत का दिन आकर चला गया...

Valentine-Valentine करते रहे,Valentine के दिन को तरसते रहे,मोहब्बत का दिन आकर चला गया,हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे!!!Happy Valentines Day

08:13 (IST) 14 Feb 2022
Happy Valentine’s Day

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…Happy Valentine’s Day

07:59 (IST) 14 Feb 2022
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस...

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;पास होते तो मंजर ही क्या होता;दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।

07:49 (IST) 14 Feb 2022
हॅप्पी वेलेंटाइन डे...

मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,इश्क इतना कर कि पत्थरदिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

07:43 (IST) 14 Feb 2022
चेहरा गुलाबी हो जाता है..

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं,

किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..

Happy Valentine's Day 2022 Love Quotes: इन संदेशों के जरिएआप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड से अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं या social media पर Share करके उनको इम्प्रेस कर सकते हैं।