Happy Ugadi 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Whatsapp Messages, Photos: उगादी हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल है और यह दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बहुत प्रसिद्ध है। इसे महाराष्ट्र में ‘गुड़ी पड़वा’ के नाम से भी जाना जाता है। उगादि चैत्र मास के पहले दिन मनाया जाता है और इस साल यह 25 मार्च को है। इस दिन के साथ आध्यात्मिकता भी जुड़ी हुई है क्योंकि यह माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने स्वयं इस पृथ्वी पर मानव जाति का निर्माण शुरू किया था। इस खास त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरनी कोट्स और मैसेज भेजकर विश करें और उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में भी बताएं।
1. पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार
हैप्पी उगादी का खुशियों भरा त्योहार
2. खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए
घर आपके भगवान आएं
करके कृपा आप पर अपनी
हसरतें सारी आपकी पूरी करें
उगादी पर्व की खूब बधाई
3. छोटों को करो प्यार
बड़ों को दो सम्मान
यह संकल्प लेकर
मनाओ उगादी का त्योहार
4. एक गहन अर्थ है,
अंतहीन जीवन,
आने वाले नए साल,
आपको बहुत सारी क्षणों को देने के लिए बधाई देना
उगादी चाहता है
5. प्रकाश का रंग
उनका नया प्रकाश तेलगु है
विजिथेम्मा उगाडी
नया संकेत वृद्धि
उगादी चाहता है
पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार
हैप्पी उगादी का खुशियों भरा त्योहार
प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से उगादी की बधाई.
हैप्पी उगादी
इस दिन लोग ब्रह्मकाल में उठकर साफ-सफाई करते हैं। घरों की साफ सफाई करने के बाद घर को सजाते हैं। इस दिन यहां सभी घरों को आम के पत्तों से सजाया जाता है। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के घरों में इस दिन एक विशेष पेय बनाने की परंपरा है। इसे पच्च्ड़ी कहते हैं। इसे इमली, नारियल, आम, नीम के फूल और गुड़ जैसी चीजों से मिलाकर बनाया जाता है। इसे प्रसाद के रूप में मित्रों और रिश्तेदारों में भी बांटा जाता है।
शुभ हो नया साल आपका
ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका
जैसे आसमान में उड़ती पतंग
वैसे ही उगादी पर्व की सजे हर एक तरंग
जब चैत्र माह के पहले दिन में चैत्र नवरात्रि का आरंभ होता है, तो दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में चैत्र माह के पहले दिन उगादी नामक त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को इन क्षेत्रों के नववर्ष के रुप में मनाया जाता है। यह त्योहार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना का सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहता है।
ब्रह्म पुराण में उल्लेख है कि सृष्टि के रचीयता ब्रह्मा जी ने इसी दिन पूरे संसार की रचना की थी. सृष्टि के निर्माण के साथ ही सूर्य की पहली किरण पृथ्वीलोक पर पहुंची थी. कई जगहों पर यह मान्यता भी प्रचलित है कि इसी दिन भगवान राम का राजगद्दी पर अभिषेक हुआ था. इतिहास में मशहूर राजा विक्रमादित्य ने इसी दिन शक राजा को युद्ध में बुरी तरह हराया और इस हार के जश्न को उन्होंने उगादी नाम से मनाया. महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है.
छोटों को करो प्यार
बड़ों को दो सम्मान
यह संकल्प लेकर
मनाओ उगादी का त्योहार
प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से उगादी की बधाई।
आपको और आपके परिवार को
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और
उगादी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ हो नया साल आपका
ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका
जैसे आसमान में उड़ती पतंग
वैसे ही उगादी पर्व की सजे हर एक तरंग
उगादी की धूम खासतौर से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्य में देखने को मिलती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान ब्रम्हा ने सृष्टि की रचना की थी। इस साल उगादी का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा।
पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार
हैप्पी उगादी का खुशियों भरा त्योहार
प्रकाश का रंग
उनका नया प्रकाश तेलगु है
विजिथेम्मा उगाडी
नया संकेत वृद्धि
उगादी चाहता है
खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए
घर आपके भगवान आएं
करके कृपा आप पर अपनी
हसरतें सारी आपकी पूरी करें
उगादी पर्व की खूब बधाई
आप सबको उगादि,
गुड़ी पड़वा और नवरेह की भी शुभकमनाएं।
यह पर्व आप सभी के जीवन में शांति,
समृद्धि एवं खुशहाली लाये।