टेडी डे वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है जिसे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इज़हार करते हैं। लड़कियों को टेडी बेहद पसंद होता है और वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर इस दिन उन्हें खूबसूरत टेडी गिफ्ट करें।टेडी डे पर आप भी अपने पार्टन को टेडी गिफ्ट करना चाहते हैं तो लाल रंग का टेडी गिफ्ट करें।
टेडी डे पर क्यूट टेडी के साथ आप अपने पार्टनर को खूबसूरत लफ्जों में शायराना अंदाज में अपने दिल की बात लिखकर भी वैलेंटाइन वीक को विश कर सकते हैं। आप अपने साथी को मैसेज और कोट्स के जरिए अपने पार्टनर को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। टेडी डे पर रोमांटिक अंदाज में टेडी गिफ्ट करना चाहते हैं तो खूबसूरत लफ्जों का सहारा लेकर ग्रीटिंग गिफ्ट कर सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि टेडी नाम के पीछे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एक बार जंगल में शिकार करने गए थे जहां भालू को शिकार करने के लिए पकड़ा गया था लेकिन राष्ट्रपति ने भालू की मासूमियत को देखकर उसपर गोली नहीं चलाई। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक कैंडी स्टोर के मालिक ने राष्ट्रपति की इस अदा से प्रेरित होते हुए उन्होंने टेडी बियर गिफ्ट किया था।
टेडी डे को सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका ही सेलिब्रेट नहीं करते बल्कि पती-पत्नी भी एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करके अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। अगर आपके रिश्ते में सचमुच बहुत प्यार है तो उस प्यार का इज़हार कीजिए प्यार बढ़ेगा। आपकी वाइफ आपसे नाराज है तो आज उन्हें लाल रंग का खूबसूरत टेडी गिफ्ट करके इस नाराज़गी को दूर करें।

प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी तुमसे
I Love You कह रहा हूं
Happy Teddy Bear Day

काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर
अपने पास रख लेता।
Happy Teddy Day
काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
तुझे टेडी बीयर बनाकर
हमेशा अपने पास रखता
Happy Teddy Bear Day

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं
टेडी बियर बनाकर अपने पास रख लूं
Happy Teddy Bear Day
आज कल हम हर Teddy को
देखकर मुसकुराते है,
कैसे बताए उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है।
Happy Teddy Day 2022