Teacher’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल 5 सितंबर का दिन शिक्षकों को समर्पित होता है। इस दिन को मनाने का खास मकसद शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान देना है। भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को होती है जिनकी याद में हर साल 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
Happy Teacher’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari in Hindi: Download From here
डॉ. राधाकृष्णन 40 सालों तक अध्यापक रहें। वो अपने छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। एक बार राधाकृष्णन के शिष्यों ने अपने गुरु का जन्मदिन मनाने की योजना बनाई और उसकी अनुमति अपने अध्यापक से लेने गए तो उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की सलाह दी। तभी से 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट अपने टीचर को सम्मान देते हुए उनके जीवन में योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं।
Happy Teacher’s Day Shayari and Quotes in Hindi
इस दिन स्कूलों में कई तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं। स्टूडेंट अपने टीचर को गिफ्ट देते हैं। इस मौके पर स्टूडेंट अपने गुरु को सम्मान देने वाले मैसेज शेयर करते हैं और इस दिन की बधाई देते हैं। आप भी इस दिन की बधाई अपने टीचर्स को देना चाहते हैं तो हम कुछ ऐसे संदेश आपको बताते हैं जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेज सकते हैं।

जिंदगी गिरवी रखकर भी न चुका पाएंगे जिनका कर्जा
मां ही नहीं भगवान के बराबर
गुरु का भी उतना ही महान है दर्जा
भगवान को भी भगवान बनने के लिए गुरु का ही ज्ञान काम आया था।

अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब
हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है।

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं
तो वह आपका गुरु है।

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं