डॉ. राधाकृष्णन वर्ष 1962 में भारत के राष्ट्रपति बनें। उनके कुछ दोस्तों और छात्रों ने उनसे संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें उनके जन्मदिन के दिन शिक्षक दिवस(Teachers Day)मनाने के लिए सहमति देने को अनुरोध किया। डॉ. एस. राधाकृष्णन ने जवाब दिया, “यदि मेरे जन्मदिन को विवेकपूर्ण ढंग से देखा जाए तो यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में जाना जाए।” डॉ. एस. राधाकृष्णन की यह बात उनके शिक्षण करियर के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस खास दिन और खास मौके पर आप भी अपने शिक्षक को कार्ड्स, कोट्स और मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं।
Teacher’s Day 2019 Speech, Essay, Quotes, Kavita: Read Here
1. हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक! आपका धन्यवाद।
हैप्पी टीचर्स डे 2019
2. माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
Highlights
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है। राधाकृष्णन एक बेहद महान शिक्षक थे। उनके लिए छात्रों के मन में एक अलग सम्मान की भावना है। उनके कहने पर उनके जन्मदिन के दिन टीचर्स डे सेलिब्रेट करना शुरू किया गया था। आज तक उस प्रथा को लोग दिल से फॉलो कर रहे हैं।
5 सितंबर छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन छात्र बड़ें धूम-धाम से टीचर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। टीचर्स डे सेलिब्रेशन के जरिए वह अपने शिक्षकों को बताते हैं कि वह उनके लिए कितने खास हैं। कुछ छात्र भाषण भी देते हैं और उन भाषणों में अपने शिक्षकों की दिल खोलकर तारीफ भी करते हैं।
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए आपको जरूर उन्हें टीचर्स डे की बधाई देनी चाहिए। लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपने फेवरेट टीचर्स को हीं विश करते हैं। शिक्षक दिवस के दिन स्कूल-कॉलेज में सभी छात्र अपने शिक्षकों को विश करते हैं और उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं। इस प्रकार छात्र अपने टीचर्स को सम्मानित करते हैं और उन्हें उनके महत्व को बताते हैं।
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day 2019
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह हैजो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। - सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
A teacher's purpose is not to create students in his own image,
but to develop students who can create their own image.
Happy Teacher's Day!
The mediocre teacher tells. The good teacher explains. The superior teacher demonstrates. The great teacher inspires.
- William Arthur Ward
रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में खुशी जीवंत करना शिक्षक की सर्वोच्च कला है.
-अल्बर्ट आइंस्टीन
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का राष्ट्र बनाना चाहता है, तो मेरा मानना है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो ये कर सकते हैं- वे है पिता, मां और शिक्षक।
- Abdul Kalam
अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।
- अल्बर्ट आइंस्टीन