Happy Teacher’s Day Shayari in Hindi 2024, Teachers Day Wishes Quotes, Status, Images in Hindi: एक विद्यार्थी की जिंदगी में शिक्षक का सबसे अहम योगदान होता है। शिक्षक ही हैं, जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है। जिंदगी को अंधेरे से रोशनी की मशाल दिखाने का काम अध्यापक ही करता है। शिक्षक दिवस वो खास दिन है जब हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि अध्यापक ने हमारी जिंदगी में कितना प्रभाव डाला है। शिक्षक वो मशाल है जो खुद जलकर अपने शिष्य की जिंदगी को रोशन करते हैं।
Happy Teacher’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari in Hindi: Download From here
अध्यापकों के त्याग, उनके धैर्य, उनके योगदान को याद करते हुए 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में बच्चे अपने टीचर के जिंदगी में योगदान को सम्मान देते हैं और उन्हें हैप्पी टीचर्स डे के मैसेज भेजकर शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं। आप भी अपने टीचर्स को इस दिन के मौके पर खास बधाई संदेश भेज सकते हैं।
इस दिन स्कूल और कॉलेजों में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं, जिसमें छात्र भाषण देकर अपने विचार व्यक्त करते हैं। इस दिन बच्चे अपने टीचर्स को गिफ्ट देते है। बच्चे गिफ्ट में अपने अध्यापक को हाथ से बनी चीजें, डायरी, पेंटिंग या मूर्ति और पेन स्टैंड जैसे तोहफे देते हैं। आप भी शिक्षक दिवस के मौके पर अध्यापक और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेजकर बधाई दे सकते हैं।

ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,
आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।
शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,
आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।

शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,
हमेशा हमारे साथ रहता है।
शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,
उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।

गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए।
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।

शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते।