Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Photos, Quotes: इस साल जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त को दो दिन मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। जन्माष्टी का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 07 मिनट से शुरू हो रहा है। इसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ हो जाएगा, जो 12 अगस्त को 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र लग रहा है और सूर्य कर्क और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा।
Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Photos:
इस दिन देश के समस्त मंदिरों का श्रृंगार किया जाता है। श्री कृष्णावतार के उपलक्ष्य में झाकियाँ सजाई जाती हैं। भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें झूला झुलाया जाता है। इस साल मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा। इस साल जन्माष्टी के इस खास त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
2. जो माखन चोर कहलाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
चलो मनाएं उनका जन्मदिन,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
Highlights
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करते ही आपके दर्शन हो जाए
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
श्री कृष्ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशान आपसे आंखें चुराए!
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!!
Happy Janmashtami
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिः भवति भारत, अभि-उत्थानम् अधर्मस्य तदा आत्मानं सृजामि अहम् ।
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami
कान्हा के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानियां आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्माष्टमी 2020 की शुभकामनाएं
पाठ- गोपाल सहस्त्रनाम, विष्णु सहस्त्रनाम
मंत्र- श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, नमो भगवते वासुदेवाय नम:
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बचपन को किया याद और जन्माष्टमी पर किया सभी को विश....
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की
हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय श्री राधे जय श्री कृष्णा,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
आमतौर पर जन्माष्टमी के दिन बच्चे स्कूल में राधा, कृष्ण बनकर जाते हैं। इस जन्माष्टमी बच्चों को घर में ही राधा, कृष्ण की तरह तैयार करें। राधा, कृष्ण बने हुए बच्चों से नजर हटाना मुश्किल होता है। ऐसा करने से बच्चों को काफी खुशी महसूस होगी।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी 2020 की ढेरों बधाईयां
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामना
वृन्दावन के श्री राधादामोदर, श्री राधारमण और श्री राधारमण के विग्रह वाले मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत रूप से दिन में मनाई जाती है। दिन में ही ठाकुर जी का अभिषेक और आरती होती है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘‘जन्माष्टमी पर कान्हा की नगरी मथुरा का ‘राम की नगरी’ अयोध्या से विशेष नाता जुड़ जाएगा, क्योंकि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुरजी के श्रीविग्रह का महाभिषेक करने के लिए गंगा-यमुना के साथ सरयू नदी का पावन जल भी प्रयोग किया जाएगा। यह महामिलन रोगा
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बुधवार की मध्य रात्रि किए जाने वाले ठाकुरजी के महाजन्माभिषेक कार्यक्रम में पंचगव्य एवं गंगा व यमुना के जल के साथ अयोध्या से विशेष तौर पर लाए गए सरयू के जल का भी उपयोग किया जाएगा।
कृष्ण भगवान की लीला है न्यारी,
उनकी छवि है सबसे प्यारी,
उनको देखूं तो होता है आभास,
रहते हैं वो मेरे ही पास।
हैप्पी जन्माष्टमी
पूरा देश हुआ कृष्णमय, कहीं मंगलवार को मनाई गई जन्माष्टमी तो कहीं बुधवार को यह पर्व मनाया जाएगा। कृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु पूरे दिन उपवार रखकर कीर्तन-भजन कर रहे हैं।
उँगली पै उठाय लिया गिरिराज, प्रबुद्ध, प्रवीण प्रशासक हो ।
तुम कालिय नाग के नाथनहार - सचेतक, तत्व-विचारक हो ।
कुबजा और द्रौपदि लाज रखी - तुम सत्य समाज सुधारक हो ।
तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही तुम ही अधिनायक हो ।।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी
टेढ़ा सा मुकुट रखा है कैसे सर पर
करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से
बिन मोल बिक गयी हूं जबसे छबि निहारी
माखन से मख सिद्ध किया नवनीत का स्वाद चखाया हमें ।
कंस से लोहा लिया तुमने जनतंत्र का मन्त्र सुझाया हमें ।
वक़्त के साथ चले हर वक़्त यों वक़्त का मोल बताया हमें ।
प्रेम सिवाय विकल्प नहीं यह पाठ तुम्हीं ने पढ़ाया हमें ।।
श्री कृष्णावतार के उपलक्ष्य में झाकियाँ सजाई जाती हैं। भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें झूला झुलाया जाता है। इस साल मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा।
तुम ही सगुण सतेज सूर्य
जो माखन चोर कहलाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
चलो मनाएं उनका जन्मदिन,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
Happy Janmashtami 2020
हाथी, घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की।।
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे।
शुभ जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
-Happy Janmashtami 2020
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
Happy Janmashtami 2020
जन्माष्टमी के इस अवसर पर ,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
Jai Shree Krishna.
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्टमी!
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले।।
Happy Janmashtami