Happy Sawan Shivratri 2019 Wishes Images, Messages, Status, Photos, Quotes: इस साल 17 जुलाई से सावन की शुरूआत हो गई है। इस पावन अवसर पर शिव के भक्त पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और कुछ भक्त कावंड़ यात्रा निकालते हैं। इसके अलावा सावन में एक शिवरात्रि भी आती है जिसका उतना ही महत्तव होता है जितना कि महाशिवरात्रि का। इस दिन पर भगवान शिव पर बेलपत्र, धतूरा, चंदन, फूल, धूप और गंगाजल अर्पित किया जाता है। अगर आप इस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए शिव से जुड़े कुछ मैसेज लेकर आए हैं जो कि अवश्य ही सबको पसंद आएंगे।

1. बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है,
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा,
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है।
शिवरात्रि की शुभ कामनायें।

2. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार,
शिवरात्रि की शुभ कामनायें।

3. हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख समृधि और धन।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

4. बाबा ने जिस पर डाली छाया,
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उससे बिन मांगे ही,
जो कभी भी किसी ने न पाया।
हैप्पी शिवरात्रि।

5. शिव की महिमा अपरंपार,
शिव हैं करते सबका उद्दार,
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे,
जीवन में खुशियाँ को खजाने भरे रहे।
शिवरात्रि की बधाई।

6. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

7. नंदीगण नतमस्तक सम्मुख, नीलकंठ पर शोभित विषधर,
मूषक संग गजानन बैठे, कार्तिकेय संग मोर खड़े।
सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर, सुंदरता चहुंओर भरे,
अंतरमन से तुझे पुकारूं हर हर हर महादेव हरे।।
शिवरात्रि की आपको ढ़ेर सारी बधाई।

8. एक फूल,
एक बेल पत्र,
एक लोटा जल की धार,
करे सबके जीवन का उद्धार।
ॐ नमः शिवायः।।

Live Blog

09:27 (IST)30 Jul 2019
हैप्पी सावन शिवरात्रि !!!

हैसियत मेरी छोटी, पर मेरा मन शिवाला है, 
करम तो मैं करता जाऊंगा क्‍योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !!
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी सावन शिवरात्रि !!!

09:10 (IST)30 Jul 2019
सावन शिवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं...

शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार !!!
Happy Sawan Shivratri