Sakat Chauth 2026 Wishes Image, Quotes, Messages, Hindi Status: सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी यानी मंगलवार को रखा जा रहा है। सुबह से ही महिलाएं पूजा-पाठ में जुटी हैं। यह व्रत महिलाएं संतान के सुख, समृद्धि और लंबी आयु के लिए रखती हैं। इसे तिल चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है।

चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। इस दिन मुख्य रूप से सकट माता, भगवान गणेश और चंद्र देवता की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन महिलाएं सकट व्रत की कथा सुनती हैं। यह व्रत दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों पर रखा जाता है। इस दिन आप संदेश भेजकर अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

हे गणपति प्यारे, भोलेनाथ की आंखों के तारे
मेरी आंखों में बसी आपकी सुंदर मूरत
किरणों जैसे चमके आपकी प्यारी सूरत
सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

मां पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खाकर जो मूषक सवारे,
वो हैं गणेश देव हमारे।
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
सकट चौथ की शुभकामनाएं!