Happy Kabir Das Jayanti 2025 Wishes in Hindi: संत कबीर जयंती हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस साल यह तिथि आज, यानी 11 जून को पड़ रही है। ऐसे में पूरे देश में कबीर दास की जयंती मनाई जा रही है। मान्यता है कि संत कबीर का जन्म 1455 संवत, ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। इन्हें कबीर दास या कबीर साहब के नाम से भी पुकारा जाता है।
कबीर जयंती को पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों और अपने चाहने वालों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी इस अवसर पर अपनों को उनके कुछ फेसम दोहों से कबीर दास जयंती की बधाई दे सकते हैं।
यहां पढ़ें कबीर दास के फेमस दोहे-
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।
जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान।
- पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
- ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।

बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर,
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।
साईं इतना दीजिए, जामे कुटुंब समाय।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाय।
