Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS, Messages, Pics: वेलेंटाइन डे को प्रेम के प्रतीक के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे से होती है। रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं। एक गुलाबी रंग का गुलाब एक प्रेमी जोड़े के दिल की कई बातें कह जाता है। गुलाब खुद ही प्यार का प्रतीक होता है, लेकिन जो लोग अपने पार्टनर से दूर रहते हैं वो उन्हें कोट्स, मैसेज या ग्रीटिंग्स भेजकर भी अपने प्यार को दिखा सकते हैं। बहुत से ऐसे कोट्स और ग्रीटिंग होते हैं जो आप अपने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को भेज सकते हैं।
अपने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को कुछ इस तरह के मैसेज और ग्रीटिंग्स आप भेज सकते हैं:
प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं।
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते हैं।।
Happy Rose Day 2019
Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Photos: Check Here

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।।
Happy Rose Day 2019
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो तुम्हारे साथ बस ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
काश ये गुलाब महोब्बत की शुरुवात बन जाये।।
Happy Rose Day 2019

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।।
Happy Rose Day 2019

तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है।।
Happy Rose Day 2019

बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है।।
Happy Rose Day 2019


उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूं।
प्यार का तोहफा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता।
मुझे आदत नहीं यूं किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत न दी।
तुम्हारी बात लम्बी है, दलीलें हैं, बहाने हैं
हमारी बात इतनी है कि हमारी जिंदगी हो तुम। Happy Rose Day
खूबसूरत इंसान से मोहब्बत नहीं होती, बल्कि जिस इंसान से मोहब्बत होती है वो खूबसूरत लगने लगता है। Happy Rose Day
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है। हैप्पी रोज डे
गुजरते वक्त के साथ न जाने क्या समां होगा, जब जुदा होंगे दोस्त तो जाने कौन और कहां होगा, फिर मिलना होगा तो मिलेंगे कुछ पूरे-अधूरे ख्वाबों में, आज भी तो मिल जाते हैं तुम्हारे फूल मेरी किताबों में। हैप्पी रोज डे
हम नादान थे शायद, जमाने को समझ ना पाए, मौके तो दिए जिंदगी ने, नाम शायद कमा ना पाए, फिर भी इस नाचीज को अपना बनाया आपने, इस तोहफे के बाद अब उस खुदा से कुछ मांगा ना जाए। हैप्पी रोज डे
समंदर की बात ना कीजिए वो प्यास बुझा नहीं सकता, दर्द की तो इंतहां हो चुकी वो अब कहा नहीं जा सकता, उम्मीद एक आखिरी बस आपसे से रही दुनिया में, इसके बाद क्या होगा, ये अब कहा नहीं जा सकता। हैप्पी रोज डे
गुलाब लाए तेरे दीदार के लिए, पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे, तू ऐसा खूबसूरत हीरा है, कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए। हैप्पी रोज डे
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम। Happy Rose Day
कुछ देर का इंतजार मिला हमको, पर सब से स्वीट यार मिला हमको, ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद, मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको. हैप्पी रोज डे
बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कमबख्त उसकी खुशबू ने, पूरे शहर में हंगामा कर दिया। Happy Rose Day 2019
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि केवल प्यार जताने के लिए गुलाब के फूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अलग-अलग इमोशन के लिए अलग-अलग रंग के गुलाब होते हैं। प्यार के अलावा, साथी को स्पेशल फील कराने या माफी मांगने के लिए अलग-अलग गुलाब के फूल दिए जाते हैं।
हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते, पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर! हैप्पी रोज डे
दिल क्या चीज है जिंदगी तुझे दे दूं, जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं, दे अगर तू भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं! हैप्पी रोज डे
चले गए हैं कुछ पल के लिए, मगर करीब हैं हर पल के लिए, कैसे भुलाएंगे आपको एक पल के लिए, जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए! हैप्पी रोज डे
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश ना कर दे, आपको इसलिए सबसे पहले कहते हैं हैप्पी रोज डे
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं. हैप्पी रोज डे
गुलाब का है यह महत्व रेड रोज़ एक पुरुष का दूसरी महिला या एक महिला का दूसरे पुरुष के प्रति प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। गुलाबी रोज़ दया और सज्जनता का प्रतीक है।
समंदर की बात ना कीजिए वो प्यास बुझा नहीं सकता
दर्द की तो इंतहां हो चुकी वो अब कहा नहीं जा सकता
उम्मीद एक आखिरी बस आपसे से रही दुनिया में
इसके बाद क्या होगा, ये अब कहा नहीं जा सकता।
एक रोज उनके लिए, जो मिलते नही रोज़-रोज़, मगर याद आते है हर रोज- Happy Rose Day
बहुत खामोशी से भेजा था, उसने मुझे एक खूबसूरत गुलाब, ये क्या किया उसकी खुशबू ने, अब शहर में उसका ही जिक्र हो रहा है।
फूल खिलते रहें इस खूबसूरत जिंदगी की राह में
मुस्कराहट दमकती रहे आपकी निगाह में
दुआ ये कि हर कदम पर मिलें खुशियों की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ हर पल और बार-बार आपको।
Happy Rose Day 2019
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूं लेकिन, कैसे कहूं की तेरी अहमियत मेरी जिंदगी, तू जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब है, तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूं इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है। अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूं? हैप्पी रोज डे।
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है, मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है।
अपना इल्ज़ाम मेरे सर डाला, यार तुमने कमाल कर डाला, एक ताजा गुलाब चेहरे को, एक पुरानी मिसाल कर डाला
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो…
क्योंकि, ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फेंक देता है
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पेहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
जिन्दगी की हर लम्हे में तेरी जरूरत सी लगती है।
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया।
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात है
किसी से प्यार करते हैं और इजहार नहीं कर पा रहे हैं तो रोज डे आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। यहां दिए गए मैसेजेज और कोट्स के जरिये आप अपने पार्टनर से इजहार-ए-इश्क कर सकते हैं।
नए रिलेशनशिप में गुलाबी गुलाब देना एक अच्छा विकल्प होता है। गुलाबी गुलाब का इस्तेमाल किसी को धन्यवाद कहने के लिए किया जाता है।
सफेद गुलाब शांति और पवित्रता का प्रतीक होता है। अगर आपकी अपने साथी से लड़ाई हो गई है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो सफेद गुलाब से बेहतर गिफ्ट कोई नहीं हो सकता है। यह आपके साफ दिल और नेक इरादों के बारे में बताता है।
पीला गुलाब दोस्ती का संकेत होता है। पीले रंग को दोस्ती की तरह हंसमुख और रोचक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्त को आभार प्रकट करना चाहते हैं तो पीले रंग का गुलाब बिल्कुल सही विकल्प है।
प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है ठीक उसी तरह लाल गुलाब भी प्यार का रंग होता है। अगर आपका पार्टनर आपको लाल गुलाब गिफ्ट करता है तो समझ जाइए आप उनके लिए बहुत स्पेशल हैं।
रोज डे हो या इस तरह का कोई और दिन.. इस तरह के हर खास दिन ने बाजार पर भी अपनी खास पकड़ बनाई है। रोज डे पर गुलाब के फूलों की बिक्री में खासा इजाफा देखा जाता है। फूलों के अलावा भी लोग कई तरह के उपहार खरीदते हैं और अपनी साथी को गिफ्ट करते हैं।
कहने को अलग-अलग रंग के गुलाब के फूलों के अलग-अलग मतलब होते हैं लेकिन आसान तरीके से समझा जाए तो गुलाब का मतलब है सिर्फ एक है.. और वो है प्यार का गुलाबी अहसास। किसी से इजहार-ए-मोहब्बत करना हो तो गुलाब का फूल भेंट कर देना ही काफी होता है, अल्फाजों की जरूरत नहीं पड़ती है।
वैलेंटाइन डे के दौरान पूरे हफ्ते तक लोग एक-दूसरे को अलग-अलग रंग का गुलाब देते हैं। इन गुलाबों का महत्व भी अलग-अलग है। लाल गुलाब - प्यार जताने के लिएपीला गुलाब - दोस्ती की नई शुरुआत के लिएसफेद गुलाब - सॉरी बोलने के लिएपिंक गुलाब - थैंक्यू बोलने के लिए संतरी गुलाब - किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर होलैवेंडर गुलाब - पहली नज़र के प्यार के लिए
रेड रोज़ एक पुरुष का दूसरी महिला या एक महिला का दूसरे पुरुष के प्रति प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। गुलाबी रोज़ दया और सज्जनता का प्रतीक है।