मुस्लिम लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है। रमजान की शुरुआत 23 अप्रैल से हो रही है। रमजान के ठीक 30 दिन के बाद चांद का दीदार कर ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के लोगों का ऐसा मानना है कि इस दौरान अल्हा से जो भी दुआ मांगी जाती है वो पूरी होती है। रमजान के महीने की शुरुआत से लेकर ईद के त्योहार तक लोगों में अलग उत्साह देखने को मिलता है। इस खास मौके पर लोग रोजे रखते हैं और इस दौरान पानी की एक बूंद भी नहीं पीते हैं। रमजान के मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए रमजान की मुबारकबाद दें और अल्हा से उनके सलामती की दुआ करें।

Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages: 

1. ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना

Happy Ramadan, Ramzan Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages: 

2. रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक!

3. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक!

4. बे-जुबान को जब वो जुबान देता है
परहें को फिर वो कुरान देता है
बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहोंं को
तोहफे में गुनहगारों को रमज़ान देता है
रमज़ान मुबारक

5. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक

6. चांद सूरज और तारे
कहने आए हैं तुमको सारे
रमज़ान में रोजे की मांगो दुआ
और समझो हर सपना पूरा हुआ
रमज़ान मुबारक

7. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!