Ramadan Mubarak 2024 Ramzan Wishes Images, Quotes, Shayari, Photos: इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने को माह-ए-रमजान मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये समय बेहद खास होता है और इस पूरे महीने वे रोज़ा रखते हैं। वहीं, रोज़ा सुबह सहरी के साथ शुरू होता है और जैसे ही हर दिन का सूरज डूबता है, इफ्तार कर रोज़ा तोड़ा जाता है। इससे अलग आपको दिनभर पानी तक पीने की अनुमति नहीं होती है। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में पूरे नियमों के साथ अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को माह-ए-रमजान की ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं।

इसी कड़ी में हम भी आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप माह-ए-रमाजन के पाक मौके की खुशी को और दोगुना कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों से कहें ‘रमजान करीम मुबारक हो’-

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।

आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक!

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी।

माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद 2024

रमदान का पाक महीना आया है,
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है।

रमजान करीम मुबारक हो

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।

रमजान करीम मुबारक हो