Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari: रमज़ान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना है, जिसमें इबादत, रोज़ा और नेकियों का खास महत्व होता है। इस महीने में रोज़ेदार सुबह से लेकर शाम तक संयम और धैर्य के साथ उपवास रखते हैं और अल्लाह की रहमतों को प्राप्त करने की दुआ करते हैं। हालांकि, रमज़ान सिर्फ उपवास रखने का महीना नहीं है, बल्कि यह आत्मशुद्धि, सब्र और दूसरों की मदद करने का भी संदेश देता है। इसके अलावा इस मुबारक मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को ढेरों बधाई भी देते हैं।
आज यानी 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हो चुकी है। कल रात चांद के दीदार के बाद आज पहला रोजा रखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस रमज़ान अपनों को मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। प्यार और दुआओं से भरे ये संदेश आपके रिश्तों में और मिठास घोल देंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Ramadan 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: रमजान के मौके पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को मुबारकबाद


इस रमजान में अल्लाह आपकी हर मुराद पूरी करे,
आपका जीवन खुशियों से भर दे।
रमजान 2025 की मुबारकबाद

रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में।
रमजान मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी,
यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी।
रमजान 2025 मुबारक

सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी ,
सज रही हैं दुआओं की सवारी ,
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान ,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक!
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है,
रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआवों में याद रखना
रमजान मुबारक!

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से पाक माह रमजान मुबारक
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
रमजान लेकर आया है,
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज,
दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ते रहिए नमाज
रमज़ान मुबारकबाद
हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले रमजान मुबारक कहते हैं
Ramadan Mubarak wishes
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है,
रमज़ान के महीने में हमें भी खुद की दुआवों में याद रखना
रमजान मुबारक!
Ramadan Eid 2025 Roza
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कहना
Ramzan 2025 Quotes: आप सभी को रमजान मुबारक
ना रहेगा ये सदा,
कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां,
गुजर रहा माह-ए-रमजान है
आपको रमजान की शुभकामनाएं!
Ramadan 2025 Wishes LIVE Updates:

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।
रमजान मुबारक!
Happy Ramadan 2025 Quotes

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,मिले सबको ढेरों खुशियां,और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।
रमजान 2025 की दिल से मुबारकबाद
Ramadan Mubarak 2025 wishes

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है,रहमत से भर लो झोलियां, माह-ए-रमजान है।
रमजान मुबारक
Happy Ramadan 2025 Quotes
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी।
माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद!
Happy Ramadan Wishes 2025
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।
आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक!

रोजे की रहमत,दुआओं की बरकत,इबादत से रोशन हो आपका जहान,रहमत से महक उठे आपका अरमान।
रमजान 2025 की दिल से मुबारकबाद
Happy Ramadan 2025 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE
रमजान का पाक महीना आया है,
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है।
आप सभी को रमजान की हार्दिक बधाई!
Happy Ramadan 2025
रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में।
रमजान मुबारक
Happy Ramadan 2025 Wishes Quotes
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।
माह-ए-रमजान मुबारक
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है.
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
रमजान की मुबारकबाद!
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस बार रमज़ान 2 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों को रमज़ान की बधाई देना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम कुछ खास संदेश लेकर आए हैं।