Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari : मुस्लिम धर्म में रमज़ान का महीना बेहद खास है जिसकी शुरूआत आज से होने वाली है। सऊदी अरब में रमज़ान का चांद 10 मार्च को दिखाई दे चुका है और आज वहां पहला रोज़ा है। साउदी अरब में रमज़ान शुरू होने के एक दिन बाद इंडियां और पाकिस्तान में रमज़ान मनाया जाता है। भारत में रमज़ान का चांद 11 मार्च यानि आज दिखाई देगा और कल से पहला रोज़ा है। रमज़ान का महीना हर मुसलमान के लिए खास है। रमज़ान के महीने में रोज़ा रखना फर्ज़ (अनिवार्य) है।
रमज़ान इस्लामी कलेंडर का नवां महीना है जिसमें पूरे माह अल्लाह की इबादत की जाती है। ये वो महीना है जिसमें इंसान झूट, फरेब और धोखे से दूर रहता है। पांच वक्त की पाबंदी से नमाज पढ़ता है, 30 रोजे़ रखता है और इस्लाम धर्म के एक और पिलर यानि ज़कात देता है। माना जाता है कि खुद को पाक करने का महीना है रमजान।
इस्लाम की बुनियाद पांच स्तंभों पर टिकी है जिसमें तौहीद, नमाज़, रोज़ा, ज़कात और हज शामिल हैं। इस्लाम के इन 5 पिलर को अरकान-ए-इस्लाम और अरकान-ए-दीन भी कहा जाता है। इस्लाम धर्म के मुताबिक हर मुसलमान को तमाम उम्र इन 5 पिलर को अपनी जिंदगी का आधार मानकर चलना चाहिए। माना जाता है कि इस पूरे महीने की इबादत आपको अल्लाह के करीब लेकर जाती है। पूरे साल किए गए गुनाहों को खुदा से माफ कराने का महीना है माहे-रमज़ान।
रमज़ान में रोज़ा रखना, रोज़ेदार की कदर करना, रोज़ेदार का एहतिराम करना भी अल्लाह ने इबादत बताया है। रमज़ान के इस पाक महीने में आप भी अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो अल्लाह की शान में पेश किए गए इन खूबसूरत मैसेज को परिवार के लोगों, साथियों और दोस्तों को भेजें।
रमज़ान का महीना रोज़े रखने और गरीबों को ज़कात देने का महीना है।
सुनो फिर रमजान आया है, खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर।
दुआओं में याद रखें आपका अहसान होगा
रमज़ान का महीना इनाम होगा आपका
रमजान मुबारक
खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।
आप सभी को रमजान मुबारक!
फरिश्ते कह रहे हैं परवरदिगार से
सूरज शिकस्त खा गया है रोज़ेदार से
रमजान मुबारक
माहे रमजान में ये इफ्तार और सहरी का इंतज़ाम
है निशान रूह का सामान
बराए खास व आम
रमजान मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा।
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी।
आपको और आपके परिवार को रमजान की मुबारकबाद!
कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता
तेरे मेरे दरमियां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और
माह-ए-रमजान का
रमजान 2024 की मुबारकबाद!
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुज़ारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमज़ान की बधाई आपको !
चांद की पहली दस्तक पर,
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको,
रमज़ान मुबारक कहते हैं
माना जाता है कि रमजान के महीने में 30 दिनों तक रोज़े रखने से और अल्लाह की इबादत करने से साल भर के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
