Happy Ram Navami 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status: श्री रामनवमी का त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन मनाया जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार ने श्री राम के रूप में जन्म लिया था। राम लला के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में राम नवमी का पर्व मनाते हैं। इस दिन भगवान राम की विधिवत पूजा करने का विधान है।

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की पुनः स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में जन्म लिया था। इस शुभ तिथि को भक्त लोग रामनवमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान कर अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पाते हैं। भगवान राम के जन्मदिन के मौके पर आप भी अपने साथियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इस खास मौके पर आप इन खूबसूरत मैसेज और कोट्स को भेज कर बधाई दे सकते हैं। राम भक्त इन मैसेज और कोट्स को व्हॉट्सएप स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं….

श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं।
नवकंज-लोचन, कंज-मुख, कर-कंज पद कन्जारुणम्।।
राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।।
आपको और आपके पूरे परिवार को रामनवमी 2024 की हार्दिक बधाई!

राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है.
जो व्यक्ति गया श्री राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर पाकर लौटा है.
हैप्पी राम नवमी !

राम नवमी के शुभ अवसर पर
आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर
श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे
उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे
यही हमारी दिल से कामना है।
राम नवमी की ढेरों बधाई!

ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है.
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है.
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई !

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।