भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक ‘रक्षा बंधन’ इस साल 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन श्रावण मास का अंतिम सोमवार भी है। साथ ही हिंदू पंचांग के अनुसार इसी दिन पूर्णिमा भी है। इस बार रक्षाबंधन के दिन श्रवण नक्षत्र पूरे दिन रहेगा। श्रावण मास में श्रवण नक्षत्र और वो भी रक्षाबंधन के दिन, इस पर्व की शुभता में वृद्धि करता है। आपको बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण की बहन ने उसे भद्रा में रक्षा सूत्र बांधा था, जिससे रावण का सर्वनाश हो गया था।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करने वाला पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर जो राखी बांधती हैं, वह सिर्फ रेशम की डोर या धागा मात्र नहीं होती, बल्कि बहन-भाई के अटूट और पवित्र प्रेम का प्रतीक होती हैं। इस बार रक्षाबंधन के इस शुभ मौके पर अपने भाई-बहनों को बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज के जरिए उन्हें विश करें और ढेर सारा प्यार दें। यहां से लें ट्रेंडिंग मैसेज और कोट्स-

1. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

2. राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

3. लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

4. ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…

5. मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…