Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Cards: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार राखी आज यानी रविवार, 22 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी खुशियों की कामना करती हैं और उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस त्योहार में कई लोग व्रत रखते हैं।
इस दिन भाई अपनी बहन को अपनी क्षमता के अनुसार तोहफे देते हैं और पूरे परिवार में चहल-पहल का माहौल रहता है। अगर आपके भाई-बहन दूर रहते हैं तो कुछ खास संदेशों को शेयर करके भी आप राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार
2. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
3. बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये त्योहार मुबारक
4. रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार.
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
अयां है अब तो राखी भी चमन भी गुल भी शबनम भी,
झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी,
तमाशा है अहा हा-हा गनीमत है ये आलम भी,
उठाना हाथ प्यारे वाह-वा टुक देख लें हम भी,
तुम्हारी मोतियों की और ज़री के तार की राखी,
(नजीर अकबराबादी)
