Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Cards: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन इस साल सावन के आखिरी सोमवार यानी 3 अगस्त को पड़ रहा है। इस बार का रक्षा बंधन और भी खास है क्योंकि इस पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग भी बन रहा है। कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है। साथ ही इस साल भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर नहीं पड़ रहा है।
Mehndi Designs Raksha Bandhan 2020 Images, Photos, Pictures:
राखी यूं तो कहने को रेशम की कच्ची डोर होती है, लेकिन यह भाई बहन के मजबूत रिश्ते की निशानी और प्रतीक होता है। इस डोर के जरिये भाई अपनी बहन के प्रति वचनबद्ध होता है। रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। इस साल राखी के दिन ही सावन पूर्णिमा भी है, जो इस पर्व की महत्ता को और बढ़ा देती है। रक्षा बंधन के इस खास त्योहार के मौके पर इन शानदार और ट्रेंडिंग मैसेजेज के जरिए अपने भाई और बहनों को शुभकामनाएं दें और उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने खास हैं।
1. रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
2. भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान…
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
3. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
4. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
5. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतरी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
हैप्पी रक्षाबंधन 2020
किसी के ज़ख़्म पर
चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी
तो राखी कौन बाँधेगा।।
मुनव्वर राना
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,

सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक 'रक्षा बंधन' इस साल 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन श्रावण मास का अंतिम सोमवार भी है। साथ ही हिंदू पंचांग के अनुसार इसी दिन पूर्णिमा भी है। इस बार रक्षाबंधन के दिन श्रवण नक्षत्र पूरे दिन रहेगा। श्रावण मास में श्रवण नक्षत्र और वो भी रक्षाबंधन के दिन, इस पर्व की शुभता में वृद्धि करता है।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
अपना भाई, प्यारा भाई, बड़ी बहना का छोटा दुलारा भाई
कलाई पर जब बांधेंगी राखी, तब आएगी मन में भलाई
कितना सुंदर है यह पर्व, होता है हम सबको बहुत-बहुत गर्व
धागे से जुड़ता है प्रेम संबंध, मिलती है खुशी, लिखते हैं निबंध
जब-जब बहन भाई को राखी बांधेगी, तब-तब घर में उल्लास का वातावरण बनेगा
सावन का यह पर्व सुंदर-सुनहरा, घर-आंगन में हरियाली के साथ खुशियां लाएगा
हैप्पी रक्षा बंधन 2020
रखें मन में उल्लास, करें सुखद भविष्य की कामना, बांधे भाई की कलाई पर राखी और करें सबकी रक्षा की प्रार्थना। हैप्पी रक्षा बंधन 2020
बहना ने भाई को बांधी है राखी, उम्मीद है भाई समझेंगे मन की बात
भाई को भी है उम्मीद बहना रखेगी ख्याल, तब होगी पूरी मन की आस
हैप्पी रक्षा बंधन 2020
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान।
उसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ़ लो सारा जहान।।
हैप्पी रक्षाबंधन 2020
बहनों की मोहब्बत की है
अज़्मत की अलामत,
राखी का है त्यौहार
मोहब्बत की अलामत।
मुस्तफ़ा अकबर
भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान...
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।।
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पूछो यारो।
ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए,
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी।
हैप्पी रक्षाबंधन 2020
या रब मिरी दुआओं में
इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी
बहना का घर रहे