Happy propose day 2025 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Photos: अपने दिल की बात कहना काफी खास होता है खासकर कि उसे जिसे आप पसंद करते हैं। आप अपने प्रेमी को ये तमाम बातें किसी भी और भी दिन कह सकते हैं लेकिन प्रपोज डे यानी 8 फरवरी इसके लिए परफेक्ट दिन है। तो आज के दिन अपने प्रेमी को अपने दिल की बात कह दें। आप इन शायरी, विशेज और कोट्स फोटो के जरिए भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। तो आइए, एक नजर डालते हैं इन हैप्पी प्रपोज डे फोटो कोट्स और मैसेज।
भेजें अपने प्रेमी को प्रपोज करने वाली शायरी-Happy Propose Day 2025 Wishes

हमसफ़र बनकर हमदम
मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है
कह दो ना।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम..

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
आगे पढ़ें Valentine Week Days List 2025: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, जानें वेलेंटाइन डे के सारे दिन