Happy propose Day 2023: प्यार करने वालों के लिए 07 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर दिन खास है। इन आठ दिनों तक हर दिन को प्यार के पंछी बेहद उत्सुक्ता से मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे से होती है और वैलेंटाइन के दिन यानि 14 फरवरी को ये सप्ताह खतम होता है। वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे कहलाता है। प्रपोज डे के दिन कपल्स एक दूसरे के सामने अपने दिल की बात रखते हैं। खास दिन पर खात बात का इज़हार करने के लिए बना है प्रपोज डे। यदि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं या रिश्ते में बंधने वाले हैं तो अपने दिल की बात रखने के लिए ये दिन आपकी मदद करेगा।
रोज डे के बाद का अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के सामने अपने प्यार का इजहार करता है। प्यार के इजहार के लिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए यह दिन सबसे अच्छा माना जाता है। यह दिन रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने, शादी का प्रस्ताव रखने या किसी को अपना वैलेंटाइन बनने के लिए कहने का दिन है। इस दिन लोग इशारों, कविताओं, पत्रों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
अपने साथी को दिया जाने वाला फूल और चॉकलेट इस पल को और भी खास बना देते हैं। प्रपोज डे प्यार और खुशी के साथ जिंदगी निभाने का वादा करने का दिन है। इस दिन को अपने साथी के साथ सेलिब्रेट करने के लिए और उसे विश करने के लिए आप खूबसूरत मैसेज का सहारा ले सकते हैं। आइए हम आपको कुछ खूबसूरत पंक्तियां बताते हैं जिन्हें आप अपने साथी को प्रपोज डे पर लाल बुके साथ कार्ड पर लिखकर भेज सकते हैं।