Happy Propose Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: प्रपोज डे वो मौका होता है जब कोई व्यक्ति अपने चाहने वाले से बेझिझक अपने दिल की बात कह सकता है। प्यार का इजहार करना ही प्रपोज डे का उद्देश्य है। तमाम तरीके अपनाकर इस दिन लोग अपने क्रश, प्रेमी-प्रेमिका, जीवनसाथी को खास महसूस कराना चाहते हैं। तोहफा देकर या फिर कुछ खास अरेंजमेंट्स के जरिये इस दिन अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश में हर कोई जुटा होता है। वैसे तो प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता है लेकिन अपने जजबातों को व्यक्त करने के लिए शब्दों का चयन बहुत जरूरी है। अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि प्यार का प्रस्ताव रखते वक्त क्या कहें, तो यहां से आपको मदद मिल सकती है। आइए देखते हैं कुछ ऐसे कोट्स जिनकी मदद से आप आसानी से अपने दिल की बात कह सकते हैं –

1. सच्चे प्यार को ये कमबख्त आंखे कह ही देती हैं,
पर आज हम लफ्जों से कुछ कहना चाहते हैं,
क्या मेरे सनम तुझे कबूल हूं मैं,
मेरे दिल के हर कोने में बस तेरा ही नाम है।

2. दूरियां न बढ़ जाएं,
इसलिए इज़हार नहीं करते,
प्यार करते हैं तुमको,
बस तेरे बिछड़ने से डरते हैं।

3. कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

4. मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

5. कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।