Happy Pongal 2025 Wishes Images, Quotes, Messages, Cards, Greetings: आज यानी 14 जनवरी से पोंगल (Pongal 2025) की शुरुआत हो चुकी है। ये पर्व 17 जनवरी (Pongal 2025 Date) तक चलेगा। बता दें कि दक्षिण भारत में नई फसल के आगमन की खुशी में पोंगल मनाया जाता है। 4 दिवसीय इस पर्व में इंद्र देव और सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है, लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर रंगोली आदि से सजाते हैं, साथ ही लोग एक-दूसरे को पोंगल की ढेरों बधाइयां भी देते हैं।
इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए पोंगल के कुछ खास बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को अपनों को भेजकर खास अंदाज में त्यौहार मनाने की शुरुआत कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
पोंगल पर दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को भेजें ये शुभकामना संदेश-

पोंगल के पर्व पर आओ प्रकृति से मिलें,
मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिलें।
हैप्पी पोंगल 2025

पोंगल का त्यौहार लाए खुशियों की बहार,
धन-धान्य से भर जाए आपका घर-परिवार।पोंगल 2025 की शुभकामनाएं!
सूरज की किरणों संग पोंगल की शुरुआत,
जीवन में लाए खुशियों की सौगात।हैप्पी पोंगल 2025

पोंगल का त्यौहार हो आपके लिए बेहद खास,
नई फसल के संग आए जीवन में नई आस।हैप्पी पोंगल
बधाइयों से अलग अगर आप पोंगल के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- पोंगल कैसे मनाते हैं? जानें क्यों और कितने दिनों तक चलता है ये उत्सव